मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
01-Apr-2021 07:26 PM
By PRASHANT KUMAR
DARBHANGA : बिहार के दरभंगा से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. रात के अंधेरे में प्रेमिका के साथ पकड़े गए प्रेमी को उसके घरवालों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. प्रेमिका अपने आशिक को खेत में मिलने के लिए बुलाई थी, जिसकी भनक उसके घरवालों को लग गई थी. फिलहाल पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र की है, जहां कनकी मुसहरी गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक राजा सदा (पिता भुवन सदा) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने एक बागीचे में गया था, जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई की वजह से प्रेमी राजा सदा गंभीर रूप से घायल हो गया और गुरुवार को उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने लड़की पक्ष के 3 लोगों घूरत सदा, दीपू सदा और भगवान सदा को पीट-पीट कर हत्या करने का आरोपी बनाया है.सभी आरोपी फरार हैं। घनश्यामपुर पुलिस ने युवक की प्रेम प्रसंग में पिटाई से मौत की पुष्टि की है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. स्थानीय संतोष कुमार झा ने कहा कि मृतक युवक राजा सदा का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों बगीचे में मिलने गए थे. इसी दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की.इसकी वजह से युवक की मौत हो गई.उन्होंने कहा कि यह प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला है. उन्हें न्याय व्यवस्था और पुलिस पर पूरा भरोसा है.
वही घनश्यामपुर थाना के सब इंस्पेक्टर जय गोविंद प्रसाद ने प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या के मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब हुए युवक के घर पहुंचे तो देखा कि युवक गंभीर हालत में पड़ा हुआ था और उसके मुंह से खून निकल रहा था. उन्होंने कहा कि वही पर युवक की मौत हो चुकी थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.