ब्रेकिंग न्यूज़

Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम KAIMUR CRIME: जंग बहादुर पासवान हत्याकांड का खुलासा, चार साल बाद फरार दूसरा आरोपी गिरफ्तार दिल्ली की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली पर गिरिराज सिंह का पलटवार, राहुल–प्रियंका गांधी पर साधा निशाना नितिन नवीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पीएम मोदी-नीतीश कुमार सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई

बिहार : आशिक के प्यार में पागल पत्नी ने पति को मार डाला, गर्दन तोड़कर ले ली जान

बिहार : आशिक के प्यार में पागल पत्नी ने पति को मार डाला, गर्दन तोड़कर ले ली जान

07-Aug-2021 03:50 PM

ARARIA : बिहार के अररिया जिले से एक पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्नी ने आशिक के प्यार में पागल होकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी पत्नी ने मृतक के शव को दफनाये जाने के चार दिन बाद खुद हत्या करने की बात को स्वीकार किया है. 


मामला जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का है. मृतक का नाम नौशाद आलम है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी शमा परवीन ने आसपास की महिलाओं को बताया कि उसने अपने प्रेमी ऐबादुल्ला उर्फ मुन्ना के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. आरोपी पत्नी के कबूल नामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जब मृतक की मां के पास पहुंचा तो उसने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. 


मृतक नौशाद आलम की मां ने बेटे की हत्या के मामले में पत्नी शमा परवीन और उसके प्रेमी मुन्ना सहित सात लोगों के खिलाफ महलगांव थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता के आवेदन पर महलगांव थाना की पुलिस ने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


मृतक की मां ने आवेदन में बताया है कि वे कासिम टोला वार्ड नंबर- 4 प्रसादपुर, चैनपुर चिलहनिया पंचायत थाना महलगांव की रहने वाली हैं. 31 जुलाई की रात उनके बेटे नौशाद आलम की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. जिसमें 5 अन्य लोग भी शामिल थे. पीड़िता ने बताया कि उनके बेटे की हत्या गला घोंटकर या तो फिर गर्दन तोड़कर की गई है.


उन्होंने बताया कि इस बात का खुलास तब हुआ जब मृतक को अंतिम संस्कार के पहले स्नान कराया जा रहा था. उस समय मृतक के गले पर चोट का निशान देखा गया था. लेकिन उस समय आनन-फानन में शव को दफना दिया गया. चार दिन बाद पत्नी शमा परवीन ने खुद हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. जिससे सारी बात सामने आ गई. 


पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्याकांड का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं मृतक की मां ने पत्नी शमा परवीन, प्रेमी ऐबादुल्ला उर्फ मुन्ना, हासिम, संजीदा, वसीक, रहीम और साकिब को हत्या का आरोपी बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है.