पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
12-Mar-2022 06:14 PM
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में यौन शोषण के आरोपी एक दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उसको दूसरे थाने में तैनात कर दिया गया है। दारोगा पर शादी का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ जबरन यौन शोषण करने का आरोप है। आरोपी दारोगा को क्लीन चीट देते हुए उसकी तैनाती दूसरे थाने में कर दी गई है। पीड़ित महिला सिपाही पिछले कई महीनों से न्याय की गुहार पुलिस अधिकारियों से लगा रही है।
दरअसल, मुजफ्फरपुर में तैनात एक महिला सिपाही ने टाउन थाने के ASI जितेंद्र पासवान पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। पीड़िता ने SSP को आवेदन देकर इसकी शिकायत की थी। आवेदन में महिला सिपाही ने ASI जितेन्द्र पासवान पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। महिला सिपाही ने अपने आवेदन में पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। महिला सिपाही ने आरोप लगाया था कि तीन साल पहले जब वह मुजफ्फरपुर के कांटी थाना में सशत्र बल में तैनात थी। उसी दौरान ASI भी मुंशी के पद पर कार्यरत था।
ASI जितेन्द्र पासवान की महिला सिपाही पर गलत नजर थी। आरोपी एएसआई बेवजह उसे परेशान करने लगा। इसी बीच एक दिन आरोपी अचानक महिला सिपाही के कमरे में पहुंच गया और कुछ सुंघाकर महिला सिपाही को बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी जितेन्द्र पासवान उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। होश में आने के बाद जब महिला सिपाही ने इसका विरोध किया तो उसने शादी करने का झांसा देकर उसकी मांग में सिंदूर लगा दिया। बेहोशी की हालत में उसने महिला सिपाही का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर जबरन संबंध बनाता रहा।
कुछ समय बाद पीड़ित महिला सिपाही को जानकारी मिली कि आरोपी एएसआई जितेन्द्र पासवान पहले से शादीशुदा है और उसका कई लड़कियों से संबंध रहा है। तब महिला सिपाही ने उससे दूरी बना ली। जिससे उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आरोपी महिला सिपाही के कमरे में पहुंचा और उसपर फायरिंग कर दी हालांकि इस फायरिंग में महिला सिपाही की जान बाल बाल बच गई।इसी बीच महिला सिपाही को दूसरे थाने में पदस्थापित कर दिया गया। कुछ दिनों बाद आरोपी दारोगा भी उसी थाने में पहुंच गया और एक बार फिर महिला सिपाही के साथ जबरन संबंध बनाया।
मामला संज्ञान में आने के बाद SSP जयंतकांत ने ASI जितेंद्र पासवान को टाउन थाना से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया। DSP हेडक्वार्टर और महिला थानेदार को जांच का आदेश भी दिया गया था। एसएसपी ने एक इंटरनल कमेटी का गठन कर आरोपी ASI जितेन्द्र पासवान के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। लेकिन कार्रवाई के बजाए आरोपी ASI जितेन्द्र पासवान को एक बार फिर हथौड़ी थाने में तैनात कर दिया गया है। बीते 10 मार्च को एसएसपी कार्यालय से इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है।