Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य
04-Apr-2024 09:47 AM
By First Bihar
KATIHAR : बिहार में जैसे -जैसे गर्मी के मौसम की शुरुआत हो रही है वैसे-वैसे तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। साथ ही सूबे में अगलगी की घटनाएं भी लगातर सामने आ रही हैं। ऐसे में कटिहार और दरभंगा में अगलगी की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत की खबर है। जबकि कई लोगों के आग में बुरी तरह झुलसने की सूचना भी है।इन घटनाओं में जहाँ एक बच्चा और दो महिलाऐं गंभीर रुप से घायल है। वहीं घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल, अगलगी का पहला मामला कटिहार का है। जहां आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। अगलगी की घटना में एक दो वर्षीय बच्ची की झुलसकर मौत हो गई। जबकि एक बालक और एक महिला गंभीर रुप से घायल हैं। बताया जाता है की कटिहार के सेमापुर थानाक्षेत्र के सहरिया गांव की इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोग आग में आलू पका रहे थे। इस दौरान किसी तरह आग की चिंगारी एक घर तक पहुँच गई जिसने देखते ही देखते लगभग ढ़ेढ दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इन घरों का सारा सामान जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गया। मौके पर लोग सरकार और प्रशासन से अग्निपीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
वहीं, अगलगी की दूसरी घटना दरभंगा की है। जहां बुधवार की रात दिल दहलाने वाली घटना घटी है। बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आग लग गई। जिसमें झुलसने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरहआग पर काबू पाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस अगलगी में घायल मां को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए DMCH रेफर कर दिया गया। यह घटना बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल पंचायत स्थिति हाट गाछी गांव की है। अशोक सहनी के एक वर्षीय पुत्र अंकुश व पांच वर्षीय पुत्र अंकित सहित उनकी 25 वर्षीय पत्नी गीता देवी बुधवार की रात घर मे सो रही थी। उसी क्रम में बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। घर में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए, इस बात की सूचना बिरौल प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी। लेकिन जब तक सहायता टीम मौके पर पहुंचती, तबतक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक एक बच्चे की मौत हो चुकी थी।