Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी किशनगंज की जनता से बोले प्रशांत किशोर, कहा..आपके वोट से राजा बनता है, लेकिन बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर Bihar News: तालाब में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा
22-May-2024 10:45 AM
By First Bihar
PATNA : पवन सिंह को लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी से बड़ा झटका लगा है। पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्काषित कर दिया है। भाजपा ने पहले ही पवन सिंह को लेकर कहा था कि अगर वह काराकाट से चुनाव लड़ेंगे तो मैं पार्टी नेताओं से अनुरोध करूंगा कि उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए। उन्हें तुरंत निष्कासित किया जाए।
दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को भाजपा ने पहले प. बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से सिंबल दिया था। जिसे बाद में पवन सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व मिलकर अपना सिंबल वापस कर दिया था। उसके बाद उन्होंने निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर एनडीए के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया। जिस पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि था कि पवन सिंह अगर काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं, तो वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से अनुरोध करेंगे कि उन्हें पार्टी से निष्कासित करें। इसके बाद अब यह एक्शन ले लिया गया है।
भाजपा की तरफ से पत्र लिखकर कहा गया है कि पवन सिंह जी जो भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं और वह लोकसभा चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उनका यह कार्य दल विरोधी है। जिससे पार्टी की छवि घूमिल हुई है तथा पार्टी के अनुशासान के विरूद्ध आपने यह कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
मालूम हो कि, पवन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी ने उन्हें आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था। टिकट मिलने की खुशी जताने के बाद अगले ही दिन उन्होंने एक्स पर वहां से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही। इसके बाद न तो उन्होंने पार्टी छोड़ी और न ही पार्टी ने उन्हें निष्कासित ही किया। ऐसे में तकनीकी रूप से वह पार्टी में बने रहे।
बताते चलें कि काराकट लोकसभा सीट पर आगामी 1 जून को मतदान होना है और उससे ठीक पहले पवन सिंह को यह जोरदार झटका मिला है। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में यादव, कुशवाहा, राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार, दलित, महादलित, कुर्मी, वैश्य और मुस्लिम मतदाता प्रमुख हैं। काराकाट लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिनमें रोहतास जिले का नोखा, डेहरी, काराकाट और औरंगाबाद जिले के गोह, ओबरा, नबीनगर शामिल हैं। इन सभी में महागठबंधन का दबदबा है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में नोखा, डेहरी, गोहर, ओबरा और नबीनगर में आरजेडी ने जीत दर्ज की थी। जबकि काराकाट विधानसभा पर भाकपा माले ने कब्जा जमाया था।