ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

बिहार : बेटा-बहू के साथ मिलकर पत्नी ने किया पति का मर्डर, घर में ही दफनाई लाश

बिहार : बेटा-बहू के साथ मिलकर पत्नी ने किया पति का मर्डर, घर में ही दफनाई लाश

03-Jul-2021 10:03 AM

SUPAUL : सुपौल जिले में बेटे-बहु के साथ मिलकर एक पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पत्नी ने अपने पति के शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की.


घटना जिले के तुलापट्टी पंचायत के परसा गांव वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, बेटे और बहू के साथ मिलकर पत्नी ने अपने 60 वर्षीय पति की हत्या कर दी और शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया. वृद्ध को नहीं देखने पर ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की तो पत्नी ने बताया कि पति मोहम्मद कुर्बान बेटे के साथ जयपुर इलाज कराने गए हैं. ग्रामीणों ने जयपुर खोलकर कुर्बान के भतीजे मोहम्मद इस्लाम से फ़ोन कर उससे बात कराने को कहा लेकिन उसने बताया कि वह यहां नहीं है.


इसके बाद ग्रामीणों ने कुर्बान की पत्नी जुबैदा खातून से बात की, जिससे उन्हें शक हुआ. गांव के लोगों ने घर का ताला खोलने को कहा लेकिन जुबैदा चाबी नहीं होने की बात बोल कर बात से मुकर गई. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी.


थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली. घर में गड्ढा देखकर शक हुआ. इसके बाद गड्ढे को खुलवाया गया जिसमें कुर्बान का शव मिला. इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुमन ने बताया कि कुर्बान की हत्या बीते 14 जून को करने के बाद शव को घर नहीं दफना दिया गया था. पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य बिन्दुओं पर  तलाशी की जा रही है.


वहीं पुलिस की पूछताछ में जुबैदा खातून ने हत्या की बात स्वीकार की. उसने बताया कि उसके पति 3 साल से बीमार चल रहे थे. इलाज नहीं करा पाने के कारण उनकी हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतक के भाई नूर मोहम्मद ने आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि बेटे मोहम्मद मतीन, बहू अजमेरी खातून, समधी मोहम्मद नसीर अंसारी और उनके पुत्र मोहम्मद जाकिर ने हत्या कर शव को दफना दिया. फिलहाल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.