ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बेगूसराय में दो मृतक समेत सभी सात लोगों के कोरोना जांच रिपोर्ट आए हैं निगेटिव : डीएम

बेगूसराय में दो मृतक समेत सभी सात लोगों के कोरोना जांच रिपोर्ट आए हैं निगेटिव : डीएम

28-Mar-2020 05:34 PM

By Jitendra Kumar

BEGUSARAI : बेगूसराय से सात व्यक्तियों का कोरोना वायरस सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था और सभी के रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। यहां संक्रमण से संबंधित एक भी मामला अब तक सामने नहीं आया है। यह जानकारी डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने शनिवार को पत्रकारों को दी।


डीएम ने बताया कि गुरुवार की शाम बछवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक तथा रात में साहेबपुर कमाल की एक महिला की मृत्यु हो गई थी। लोगों ने इसे कोरोना से संबंधित संदिग्ध मौत बताया था। लेकिन मृत्यु के बाद दोनों व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए और दोनों के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं। इससे पूर्व भी पटना भेजे गए पांच व्यक्तियों का सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आया है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 15 लोगों को भर्ती कराया गया है। जबकि विदेश एवं बाहर से आए लोगों की संख्या चार हजार से अधिक हो गई है तथा सभी को होम क्वारेन्टाइन में रखा गया है।


डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 एवं लॉकडाउन से उत्पन्न स्थितियों की लगातार समीक्षा की जा रही है, सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अयोध्या उच्च विद्यालय (ज्ञान भारती स्कूल) एवं बस स्टैंड के रैन बसेरा में आपदा राहत केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रवासी मजदूर एवं शिक्षकों को आवासन एवं भोजन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे बेगूसराय के मजदूरों के साथ जिला में प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग का गठन किया गया है। जिसके नोडल पदाधिकारी श्रम अधीक्षक को बनाया गया है, इस कोषांग के द्वारा देश में लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में मजदूरों के फंसे होने की स्थिति में उनसे संपर्क कर सूचना प्राप्त किया जाएगा। जिससे कि राज्य स्तर पर ऐसे मजदूरों के लिए संबंधित राज्य में आवासन एवं भोजन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। इसके अतिरिक्त जिले में खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराया जा रहा है। 


अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि होम क्वारेन्टाइन के लिए चिन्हित व्यक्ति के भी बाहर घूमने की सूचना मिल रही है जो गलत है, ऐसे व्यक्ति घर में भी इधर-उधर ना जाएं सतर्कता बरतें तथा कोरोना वायरस से संबंधित सभी निर्धारित प्रोटोकॉल और आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन करें।