ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी

बासुकीनाथ मंदिर में तेजस्वी के लिए VIP व्यवस्था: कोरोना रोकने के लिए बनाये गये सिस्टम को तोड़ कर करायी गयी पूजा

बासुकीनाथ मंदिर में तेजस्वी के लिए VIP व्यवस्था: कोरोना रोकने के लिए बनाये गये सिस्टम को तोड़ कर करायी गयी पूजा

14-Apr-2021 08:19 PM

DUMKA : बासुकीनाथ मंदिर में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पूजा अर्चना के लिए सारे सिस्टम को ताक पर रख दिया गया. कोरोना के खतरे को देखते हुए मंदिर में अरघा सिस्टम से पूजा अर्चना करायी जा रही है. लेकिन बुधवार को जब तेजस्वी यादव मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो सारे नियम कायदे-कानून ताक पर रख दिये गये.


नियमों को ताक पर रख तेजस्वी की स्पर्श पूजा
बासुकीनाथ मंदिर में बुधवार को तेजस्वी यादव पूरे लाव लश्कर के साथ पूजा करने पहुंचे थे. उनके साथ झारखंड सरकार में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद थे. दर्जनों राजद नेताओं का काफिला भी साथ था. मंदिर प्रशासन ने आनन फानन में तेजस्वी की वीआईपी पूजा के लिए अपने सारे सिस्टम को बदल दिया. कोरोना के बढते खतरे को देखते हुए ये तय किया गया था कि बाबा बासुकीनाथ का जो भी अभिषेक करेंगे वे शिवलिंग को स्पर्श नहीं करेंगे. अरघा सिस्टम के जरिये भगवान का अभिषेक करेंगे. अरघा सिस्टम के तहत श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही जलापर्ण करते हैं और वो जल सीधे भगवान के ऊपर गिरता है. 


लेकिन तेजस्वी के लिए आनन फानन में अरघा सिस्टम बदल दिया गया. उन्हें मंदिर के गर्भ गृह में जाकर स्पर्श पूजा करने की सुविधा दे दी गयी. तेजस्वी यादव दूसरे वीआईपी नेताओं और पुरोहितों के साथ मंदिर के गर्भ गृह में गये औऱ भगवान का स्पर्श पूजा किया. 


पंडा पुरोहितों में आक्रोश
तेजस्वी यादव के लिए वीआईपी अरेटमेंट से मंदिर के पंडों पुरोहितों में आक्रोश दिखा. मंदिर के पंडों ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए नहीं बल्कि पंडा औऱ पुरोहितों के लिए भी गर्भ गृह में जाकर भगवान का स्पर्श करने पर रोक लगा रखा है. कोरोना के मद्देनजर सब उसका पालन कर रहे हैं. लेकिन तेजस्वी यादव के लिए सिस्टम क्यों बदल दिया गया. क्या वीआईपी की पूजा से कोरोना का खतरा नहीं होता.


लालू यादव के लिए की पूजा
बासुकीनाथ मंदिर में पूजा के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. तेजस्वी ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ से उन्होंने लालू यादव के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है. इसके साथ की कोरोना जैसी महामारी से हर आदमी के बचाव की भी प्रार्थना की है. तेजस्वी ने कहा कि वे मधुपुर उप चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी का प्रचार करने आये हैं औऱ महागठबंधन की जीत तय है.