Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां
26-May-2021 04:30 PM
SARAN : बिहार के सारण जिले से बारात में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. इस घटना में जहां एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई वहीं करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर, इस घटना के बाद से घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना कुमना गांव की है. मृतक कोपा थाना क्षेत्र के कुमना गांव निवासी नजीर मियां का 26 वर्षीय पुत्र अफरोज अली बताया गया है. वहीं घायलों में मोहम्मद दारोग़ा मियां का पुत्र रफीक अली एवं अजमेर अली, मोहम्मद शागिर का पुत्र साहेब अली, सफीक अली एवं सेराज अली शामिल है. ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व के विवाद में चाकूबाजी हुई है. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
चाकूबाजी में दूसरे पक्ष से मोगल मियां भी घायल बताया जा रहा है जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं इलाज के बाद कोपा थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कुमना गांव में मोहम्मद बशीर मियां के बेटी की बारात आई थी. उस समय उनके सभी रिश्तेदार बारातियों की आवभगत में लगे हुए थे. इसके बाद शादी की रस्में चल रही थी. इसी बीच मोगल मियां की तरफ से दर्जन भर लोग पारंपरिक हथियारों से लैस होकर पहुंचे और अफरोज अली सहित अन्य लोगों पर अचानक हमला बोल दिया.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस मामले में सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर कोपा में बरात के दौरान अफरोज अली की चाकू गोदकर हत्या की गई है. इस मामले में वे खुद मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल चार पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें नामजद अभियुक्त भी शामिल है.