ब्रेकिंग न्यूज़

स्कूली बच्चों की सुरक्षा को बसों में ये डिवाइस जरूरी.. नहीं तो एक अप्रैल से कार्रवाई स्कूली बच्चों की सुरक्षा को बसों में ये डिवाइस जरूरी.. नहीं तो एक अप्रैल से कार्रवाई इस जिले में बन रहा बिहार का पहला अंडरग्राउंड सबवे,जानिए कब होगा उद्घाटन; समय तय Bihar weather update : होली से पहले हो जाए सावधान, बिगड़ने वाला है मौसम का मियाज जमुई पहुंचे पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने कहा..IPS मेरे लिए नौकरी नहीं सेवा थी एक्ट्रेस और DGP की बेटी गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार, रन्या राव की स्पेशल जैकेट से 14.2 KG सोना बरामद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर रेड: प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार Bihar Bijli: अगर आपका भी बिजली बिल है बकाया...NBPDCL ने चलाएग अभियान सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डबल मर्डर मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime: 36 घंटे में सुलझी हत्या की गुत्थी, विनोद हत्याकांड में शामिल 2 अपराधी गिरफ्तार

बकरी बेचकर खरीदा था तलवार, मासूम की हत्या करने के बाद दस लोग थे टारगेट पर

बकरी बेचकर खरीदा था तलवार, मासूम की हत्या करने के बाद दस लोग थे टारगेट पर

12-Jun-2022 08:20 AM

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर की है, जहां काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटही पुल सब्जी मंडी के पास 10 दिन पहले पिता की गोद में रहे सात माह के मासूम माहिर कुमार की तलवार से काट हत्या करने वाले साजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कुढऩी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव का रहने वाला है। पूछताछ के बाद यह पता चला की आरोपी दस लोगों की हत्या करना चाहता था। शनिवार की सुबह वह रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या तीन पर जा रहा था। पहचान के बाद वेंडरों ने उसे वहीं पकड़ लिया। और इसकी जानकारी रेल जीआरपी को दे दी। जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश साहु ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे काजीमोहम्मदपुर थाने को सौंप दिया गया। जीआरपी थाने पहुंच कर माहिर के पिता राजा पटेल और उसकी पत्नी ने हत्यारोपित की पहचान की।


तलवार छीन लेने की आशंका कर दी हत्या 

पुलिस ने बताया की साजन कुमार एक साइको किलर है। उसने 3500 रुपये में बकरी बेच कर एक तलवार खरीदी थी। तलवार लेकर वह 10 लोगों की हत्या करने की मंशा ने आया था। उस दिन की घटना बताते हुए उसने कहा कि रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर कई लोगों ने उससे तलवार छीनने की कोशिश की। वह भागकर रेल पटरी पर पहुंचा। वहां भी लोगों ने तलवार छीनने की कोशिश की। लेकिन वह तलवार लेकर वहां से भाग कर कटही पुल से नीचे उतर रहा था। वहीं, सामने से आ रहे अनजान व्यक्ति राजा पटेल से को देखा। उसे लगा की वह उससे तलवार छीनने आ रहा है। उसने राजा पटेल पर तलवार से हमला कर दिया। उसने दो बार वार किया। एक वार माहिर के सिर और दूसरा राजा पटेल किया। इसके बाद वह सद्भावना एक्सप्रेस पर चढ़ गया। जो की दिल्ली जा रही थी। सीतापुर में किसी यात्री ने उससे तलवार छीन ली। जिसके बाद वह कुढऩी वापस लौट गया। था। 


सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान 

इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस कटही पुल से लेकर स्टेशन तक लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही थी। इन फुटेज को प्लेटफार्म पर कार्यरत वेंडर को दिखाया गया था। मासूम को तलवार से काटकर हत्या करने वाले की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगो काजीमोहम्मदपुर थाना पर जुट गए। आक्रोशित लोग साजन को सौंपने के लिए नारेबाजी करने लगे। लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। बाद में पुलिस उसे सुरक्षा घेरे में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।