Budget 2025: मंत्री नीतीश मिश्रा ने आम बजट का किया स्वागत, Budget को बताया विकसित भारत के संकल्प के प्रति समर्पित परीक्षा से वंचित इंटर छात्रा पहुंचीं मानवाधिकार आयोग, DEO और केंद्राधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज मकान मालिक की दबंगई देखिये: घर खाली नहीं किया तो महिला शिक्षिका को बनाया बंधक, हाथ-पैर बांधकर कमरे में किया कैद Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग ने की बड़ी तैयारी, 51 दिन के भीतर लगेंगी 15 फैक्ट्री; युवाओं को मिलेंगे नए अवसर पटना के A.N. कॉलेज की छात्रा 2 दिनों से गायब, थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज Delhi Assembly Election: बिहार के इन 11 अफसरों की दिल्ली चुनाव में लगी ड्यूटी, बनाए गए मतगणना प्रेक्षक,लिस्ट देखें... आम बजट ने बिहार को फिर किया उपेक्षित, बोले मुकेश सहनी..ना माया मिली ना राम 20 साल से दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से रह रहे 21 बांग्लादेशी पर बड़ी कार्रवाई, 18 को उनके देश भेजा गया, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार Road Accident in bihar : बड़ी खबर : भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, परिजनों में मातम का माहौल Bihar Politics: बिहार की जनता CM नीतीश के प्रशासकीय पुरुषार्थ की मुरीद, ऐसी ईमानदारी-शासकीय सूझबूझ किसी दूसरे नेता में नहीं, JDU ने विपक्ष को दिया करारा जवाब
31-May-2022 10:24 AM
MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर की है, जहां एक सरफिरे ने BA की छात्रा पर एसिड अटैक कर दिया है। जिसके बाद युवक के वॉट्सऐप चैट सामने आये हैं। घटना वाले दिन आरोपी युवक और पीड़िता के बीच करीब बारह के आसपास चैटिंग हुई थी। जिसमें आरोपी गुस्से में उसके मैसेज का रिप्लाई कर रहा था। आरोपी युवक ने लिख था कि, 'हम भी आ रहे हैं, जो होना होगा आज होगा'। पुलिस की छानबीन के बाद लड़की का फोन हांथ लगा जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।
पटना AIIMS में किया गया रेफर
यह मामला फकुली ओपी क्षेत्र के एक गांव का है। चैट में पीड़िता ने अपने भाई का नाम लेते हुए कहा है कि उसे आने दो फिर बताती हूं। हम तुम्हें अपने घर में नहीं आने देंगे। इस पर आरोपी ने लिखा-वो तो तुम्हारे बाप में भी दम नहीं है, जो हमें रोक ले। आ रहे हैं। छात्रा अपने कमरे में सोने चली गई। इसी दौरान रात में करीब दो बजे वह खिड़की के पास आया और बाहर से ही एसिड फेंककर भाग गया। पीड़िता दर्द से जोर-जोर से रोने लगी। उसकी आवाज सुनकर घरवालों की नींद खुल गई। कमरे में पहुंचे तो देखा कि उसका हाथ जला हुआ है। जिसके बाद पीड़िता को तुरंत कुढ़नी PHC ले गए। उसकी गंभीर स्तिथि को देखते हुए डॉक्टरों ने प्रारम्भिक इलाज के बाद SKMCH रेफर कर दिया। वहां से फिर पटना AIIMS में भर्ती कराया गया।
एक तरफा प्रेम में वारदात को दिया अंजाम
पीड़िता की बुआ ने बताया कि आशंका है कि आरोपी विक्की ने एक तरफा प्रेम में इस वारदात को अंजाम दिया है। वह पिछले एक साल से छात्रा के आगे पीछे घूम रहा था। उसे लगातार मैसेज और कॉल करता था। छात्रा उससे काफी परेशान थी। लेकिन इसकी जानकारी पीड़िता के परिजनों को नहीं थी। परिजनों को इस बात का संदेह है की आरोपी युवक के पास पीड़िता का वीडियो या फोटो उसके पास है। जिसे दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसी वजह से पीड़िता काफी डरी हुई है। FIR भी अज्ञात पर कराया है, लेकिन वॉट्सऐप चैट के आधार पर बाद में विक्की का नाम पुलिस को दिया। इसके अलावा एक अन्य युवक का नाम भी परिजन ने संदेह के आधार पर बताया है। जिससे घटना से तीन दिन पहले छात्रा के साथ उसकी किसी बात पर कहासुनी हुई ही, वो भी इस समय गांव से फरार है।
आरोपी से की जा रही है पूछताछ
पुलिस ने घटना के चार दिन बाद आरोपी विक्की को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इधर, परिजन का आरोप है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। केस को दूसरा रूप देने का कोशिश की जा रही है। पीड़िता के शरीर पर जख्म और कमरे से एसिड की महक आने के बाद भी पुलिस केरोसिन तेल का महक आने की बात कह रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस केस को सुसाइड का रूप देने की कोशिश कर रही है। पीड़िता की बुआ ने बताया की परिवार की आर्थिक हालत काफी कमजोर है। उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। पीड़िता का एक छोटा भाई भी है। उसकी मां का निधन हो चुका है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि या नेता विधायक से मदद नहीं मिली है।