ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नेताओं की सुरक्षा में बड़ा फेरबदल, नितिन नबीन समेत कई को Z कैटेगरी की सुरक्षा, तेजस्वी की घटी Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा महारानी कामसुंदरी देवी को श्रद्धांजलि देने दरभंगा पहुंचे राज्यपाल, बोले..शिक्षा के क्षेत्र में राजपरिवार का अतुलनीय योगदान मुंगेर पैक्स चुनाव: जेल में बंद प्रत्याशी ने हथकड़ी में दाखिल किया नामांकन Bihar Crime News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी कैंपस में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच खूनी जंग, सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर बढ़ा विवाद Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित

FSL में बुतरू, ए के 47 और सिस्टम बोल कर फंस गये अनंत सिंह, वॉयस हो गया मैच, अब गिरफ्तारी की तैयारी में लगी पुलिस, FIRST BIHAR की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

FSL में बुतरू, ए के 47 और सिस्टम बोल कर फंस गये अनंत सिंह, वॉयस हो गया मैच, अब गिरफ्तारी की तैयारी में लगी पुलिस, FIRST BIHAR की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

02-Aug-2019 02:35 PM

By 8

PATNA: भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या की साजिश रचने के आरोप में फंसे बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने आज फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट्स के सामने बचने की पूरी कोशिश की. लेकिन, पहले से ही तैयारी करके बैठे एक्सपर्ट्स ने उनकी चालाकी पकड़ ली. बुतरू, ए के 47 और सिस्टम जैसे शब्दों ने अनंत सिंह को पुलिस की जांच में फंसा दिया है. FIRST BIHAR को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक फोरेंसिक जांच में उनकी आवाज मैच कर गयी है. काम नहीं आयी चालाकी अनंत सिंह के वॉयस सैंपल पर नजर रख रहे एक एक्सपर्ट ने बताया कि लैब में पहुंचते ही उन्हें लिखा हुआ मसौदा पढ़ने को दिया गया. लेकिन अनंत सिंह धीरे-धीरे और अटक अटक कर उसे पढ़ रहे थे. ऐसे में वॉयस मैच कराना मुश्किल हो रहा था. लिहाजा पहले से तैयारी करके बैठे एक्सपर्ट्स ने दूसरा रास्ता अपनाया. उन्हें कुछ खास शब्दों को बोलने को कहा गया. ये वही शब्द थे, जिन्हें वो अपने वायरल ऑडियो में बार-बार दुहरा रहे थे. जिस ऑडियो फाइल के आधार पर अनंत सिंह पर भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप लग रहा है, उसमें अनंत सिंह ने कुछ शब्दों को बार-बार बोला था. वे शब्द थे-बुतरू, ए के 47, सिस्टम. जांच के दौरान मौजूद एक्सपर्ट्स ने ऐसे दस शब्दों को बोला और अनंत सिंह से कहा कि वे उन शब्दों को दुहरायें. इसी प्रोसेस में अनंत सिंह फंस गये. एक्सपर्ट्स ने पाया कि वायरल ऑडियो में आवाज अनंत सिंह की ही थी. छोटे सरकार पर अब गिरफ्तारी की गाज हालांकि फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने अब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं सौंपी है. इसमें एक-दो दिन का समय लग सकता है. औपचारिक रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अनंत सिंह की गिरफ्तारी की तैयारी करेगी. कोर्ट से वारंट लेने की भी तैयारी कर ली गयी है. पुलिस अनंत सिंह से ये भी पूछेगी कि ए के 47 जैसे खतरनाक असलहे उनके आदमियों के पास कहां से आये. क्या है मामला दरअसल, अनंत सिंह का एक ऑडियो क्लीप वायरल हुआ था जिसमें वे अपने आदमियों को भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या का आदेश देते हुए सुने गये. इस ऑडियो क्लीप के वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. ऑडियो क्लीप की हकीकत परखने के लिए ही पुलिस ने आज अनंत सिंह को फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के पास ऑ़़डियो सैंपल देने के लिए बुलाया था.