Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया
01-Jul-2021 06:56 AM
PATNA : बिहार में कानून के राज, सुशासन औऱ पुलिस के इकबाल का हाल क्या है इसकी बानगी एक बार फिर बुधवार की देर रात मिल गयी. पटना जिले में अपराधी को पकड़ने गये थानेदार समेत पुलिस टीम को कमरे में बंद कर जमकर पीटा गया. वर्दी फाड दिया गया औऱ हथियार छीनने की कोशिश की गयी.
रानीतालाब थाना क्षेत्र में हुआ वाकया
वाकया बुधवार की देर रात हुई. पटना के रानी तालाब थाने की पुलिस जीतन छपरा गांव में एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस को खबर मिली थी कि कई कांडों में फरार चल रहा एक अपराधी धर्मनाथ यादव गांव में छिपकर बैठा है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने जीतन छपरा गांव में छापा मारा. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगा तो थानेदार के नेतृत्व में वर्दीधारियों ने उसका पीछा किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और वापस लौटने लगी।इसी दौरान गांव के लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया.
लोगों ने एकजुट होकर पुलिस टीम को घेर लिया औऱ उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. लोगों ने थानेदार सतीश सिंह समेत पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी औऱ उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. बचाव में पुलिसकर्मियों ने हथियार निकाला तो उनसे रायफल भी छीन ली गयी. पुलिसकर्मियों को कमरे में बंद कर पीटा गया. इससे रानीतालाब थाना प्रभारी सतीश सिंह समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.
लोगों से मार खा रहे पुलिसकर्मियों ने मोबाइल फोन के सहारे अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद कई थानों की पुलिस को जीतन छपरा गांव में भेजा गया. भारी संख्या में गांव में पहुंची पुलिस बल ने रानी तालाब के थानेदार औऱ दूसरे पुलिसकर्मियों को बचाया. हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बिक्रम पीएचसी ले जाया गया है.
इस घटना के बाद पटना के आधा दर्जन थानों की पुलिस को जीतन छपरा गांव में बुलाकर छापेमारी की जा रही है. अब उनकी तलाश हो रही है जिन्होंने पुलिसकर्मियों को ही जमकर पीट डाला.
घटना के बारे में डीएसपी तनवीर अहमद ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस टीम पर हमला किया गया है. डीएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की बात सामने आ रही है. पुलिस से लूटी रायफल बरामद कर ली गयी है। डीएसपी के मुताबिक पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.