ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 2 युवक, तलाश में जुटे गोताखोर "बुलेट, मूंछ और कमर में कट्टा... कटिहार में सिर चढ़कर बोल रहा है 'तमंचा राज' का नशा! आरा DAV स्कूल में इंस्टाग्राम वीडियो विवाद में दो छात्रों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब बिल पर होगा फ्यूज कॉल सेंटर नंबर, शिकायतों के लिए ONLINE पोर्टल “लिट्टी विद मांझी” कार्यक्रम में जुटा एनडीए का शीर्ष नेतृत्व, दिखी एकजुटता 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप, सरपंच और पंचायत सचिव पर केस दर्ज सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम

अपने भाई को पंचायत चुनाव नहीं जीता पाये मंत्री रामसूरत राय, वीआईपी विधायक की बहू भी बुरी तरह हारीं

अपने भाई को पंचायत चुनाव नहीं जीता पाये मंत्री रामसूरत राय, वीआईपी विधायक की बहू भी बुरी तरह हारीं

22-Oct-2021 08:21 PM

By PRABHAT SHANKAR

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में आज पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय के भाई भरत राय मुखिया का चुनाव हार गये हैं। उधर वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान की बहू भी जिला परिषद का चुनाव बुरी तरीके से हारी हैं। विधायक की बहू मुजफ्फरपुर जिला परिषद की अध्यक्ष भी हैं। 


मंत्री के भाई चुनाव हारे

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड के गरहां पंचायत में मुखिया का चुनाव लड़ रहे मंत्री रामसूरत राय के भाई भरत राय चुनाव हार गये हैं। भरत राय निवर्तमान मुखिया हैं। वे मंत्री रामसूरत राय के बड़े भाई हैं। तीन बार मुखिया रह चुके भरत राय चौथी बार चुनावी दंगल में कूदे थे। वोटर उनकी पहचान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के भाई के तौर पर कर रहे थे लेकिन इतना वोट नहीं दिया जिससे वे फिर से मुखिया चुने जा सके। 2011 के पंचायत चुनाव में भरत राय को हराने वाले बैजू यादव ने एक बार फिर भरत राय को पटखनी दे दी है। 


विधायक की बहू और जिप अध्यक्ष चुनाव हारी

उधर बोचहां से ही वीआईपी पार्टी के विधायक हैं मुसाफिर पासवान। उनकी बहू इन्द्रा देवी मुजफ्फरपुर जिला परिषद की अध्यक्ष भी थीं। इस बार फिर जिला परिषद चुनाव में खड़ी थी लेकिन उन्हें बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा है। इंद्रा देवी को उनकी प्रतिद्वंदी विभा देवी ने तकरीबन 7 हजार वोटों से हराया है। 

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में आज पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय के भाई भरत राय मुखिया का चुनाव हार गये हैं। उधर वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान की बहू भी जिला परिषद का चुनाव बुरी तरीके से हारी हैं। विधायक की बहू मुजफ्फरपुर जिला परिषद की अध्यक्ष भी हैं। 


मंत्री के भाई चुनाव हारे

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड के गरहां पंचायत में मुखिया का चुनाव लड़ रहे मंत्री रामसूरत राय के भाई भरत राय चुनाव हार गये हैं। भरत राय निवर्तमान मुखिया हैं। वे मंत्री रामसूरत राय के बड़े भाई हैं। तीन बार मुखिया रह चुके भरत राय चौथी बार चुनावी दंगल में कूदे थे। वोटर उनकी पहचान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के भाई के तौर पर कर रहे थे लेकिन इतना वोट नहीं दिया जिससे वे फिर से मुखिया चुने जा सके। 2011 के पंचायत चुनाव में भरत राय को हराने वाले बैजू यादव ने एक बार फिर भरत राय को पटखनी दे दी है। 


विधायक की बहू और जिप अध्यक्ष चुनाव हारी

उधर बोचहां से ही वीआईपी पार्टी के विधायक हैं मुसाफिर पासवान। उनकी बहू इन्द्रा देवी मुजफ्फरपुर जिला परिषद की अध्यक्ष भी थीं। इस बार फिर जिला परिषद चुनाव में खड़ी थी लेकिन उन्हें बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा है। इंद्रा देवी को उनकी प्रतिद्वंदी विभा देवी ने तकरीबन 7 हजार वोटों से हराया है।