ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल

एक्टर सोनू सूद की मदद से चहुंमुखी को मिली नई जिंदगी, 4-4 हाथ पैर वाली बच्ची का हुआ सफल ऑपरेशन

एक्टर सोनू सूद की मदद से चहुंमुखी को मिली नई जिंदगी, 4-4 हाथ पैर वाली बच्ची का हुआ सफल ऑपरेशन

09-Jun-2022 02:35 PM

NAWADA: जरूरतमंदों के मददगार बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वे गरीबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। गरीब और जरूरत मंद लोगों के लिए सोनू सूद सही मायनों में मसीहा साबित हो रहे हैं। सोनू सूद की मदद से ही आज चार हाथ और चार पैर वाली नवादा की छोटी सी बच्ची चहुंमुखी का ऑपरेशन संभव हो सका। सोनू सूद की पहल से हाल के दिनों में बिहार के कई बच्चों को नई जिंदगी मिली है।


दरअसल, नवादा के वारिसलीगंज के हेमदा गांव की रहने वाली ढाई साल की चहुंमुखी जन्म से ही दिव्यांग थी। चंहुमुखी के दिव्यांग माता-पिता काफी गरीब परिवार से हैं और किसी तरह से मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बच्ची के माता-पिता इलाज के लिए जमुई एसडीओ से मदद की गुहार लगाने गये थे तभी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान किसी ने चार हाथ पैर वाली बच्ची का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


पीड़ित परिवार को सरकार से तो कोई मदद नहीं मिली लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी एक्टर सोनू सूद को मिली उन्होंने बिना समय गंवाए चहुंमुखी का इलाज शुरू करा दिया। सोनू सूद की मदद से बच्ची को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई घंटों की मशक्कत के बाद चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची का सफल ऑपरेशन हुआ। सोनू सूद ने बच्ची के ऑपरेशन का सारा खर्च खुद उठाया है। उनकी मदद से आज बच्ची को नई जिंदगी मिल गई।


ऑपरेशन होने के बाद अब चहुंमुखी अन्य बच्चों की तरह खेलकूद और पढ़-लिख सकेगी। चहुंमुखी को फिलहाल कुछ दिनों तक अस्पताल में रहना होगा। पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। बच्ची के परिजनों और नवादा के लोगों ने सोनू सूद को इसके लिए धन्यवाद दिया है। ग्रामीणों ने सही मायनों में सोनू सूद को गरीबों का मसीहा बताया है।


इससे पहले सोनू सूद ने जमुई की रहने वाली दस साल की दिव्यांग सीमा की भी मदद की थी। जो एक पैर से पैदल चलकर स्कूल का सफर तय करती थी। एक पैर के साथ स्कूल जाते वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सोनू सूद के हाथ सीमा की मदद के लिए उठ गये। सोनू सूद की मदद से आज बच्ची दोनों पैरों से चलकर स्कूल जा रही है।


वही सोनू सूद ने नालंदा का वायरल ब्वॉय सोनू की भी मदद की थी। नालंदा का रहने वाला सोनू जिसे लोग वायरल ब्वॉय के नाम से भी जानते हैं उसने सरकार से अच्छी शिक्षा का हक मांगा था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सिमलतुल्ला या सैनिक स्कूल में एडमिशन कराए जाने की मांग की थी। जिसके बाद उसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद सोनू सूद ने तुरंत मदद के हाथ बढ़ाए। उन्होंने बिहटा के एक प्राइवेट स्कूल में सोनू का एडमिशन कराया था।