Bihar land acquisition : बिहार में जमीन मुआवजा समस्याओं का तुरंत समाधान, रैयत अब सप्ताह में दो दिन भू-अर्जन पदाधिकारी से कर सकते हैं संपर्क Patna encounter : पटना में सुबह -सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी मैनेजर राय को मारी गोली; हत्या और रंगदारी-लूट मामलों में था शामिल Patna High Court news : पटना हाईकोर्ट में नया चीफ जस्टिस, जस्टिस संगम कुमार साहू होगें मुख्य न्यायाधीश Patna municipal corporation : पटना में 26 प्रमुख सड़कों से आज से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुरू; डीएम ने दी सख्त चेतावनी Bihar Vigilance Bureau : SDO, CDPO, मुखिया, मजिस्ट्रेट, फॉरेस्टर सहित 8 भ्रष्टाचारियों की 4.14 करोड़ की संपत्तियां होंगी जब्त, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई BTSC Bihar Work Inspector Recruitment 2026: बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इतने पदों पर बंपर बहाली; 10वीं-ITI वाले जल्द करें आवेदन Bihar government holiday 2026 : बिहार में 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी, कर्मचारियों को मिलेंगी कुल 81 छुट्टियां Bihar weather : बिहार में जनवरी भर शीतलहर का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद
27-May-2021 07:26 AM
PATNA : बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन यास बुधवार को बिहार से टकरायेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे यास पटना पहुंच जायेगा. हालांकि उससे पहले ही ये बिहार के कई दूसरों जिलों में एंट्री कर लेगा. यास के कारण बिहार के कम से कम 26 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी गयी है. हालांकि बिहार के कई में पिछले दो-तीनों से यास के असर से बारिश हो रही है. लेकिन आज शाम से भारी बारिश का अंदेशा है.
मौसम विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक यास तूफान बुधवार को झारखंड होते हुए बिहार में प्रवेश करेगा. बांका, जमुई, कटिहार, लखीसराय, भागलपुर जैसे जिलों से गुजरते हुए ये राज्य के दूसरे जिलों में पहुंचेगा. शाम साढे पांच बजे यास तूफान के पटना पहुंचने की संभावना है. हालांकि तूफान के बिहार पहुंचने से पहले ही इसके असर से सूबे के कई जिलों में बारिश हो रही है. पटना, गया, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया जैसे कई जिलों बुधवार को बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश गया में 31 मिलीमीटर रिकार्ड की गयी.
पटना में 225 मिलीमीटर तक हो सकती है बारिश
बुधवार को यास तूफान के बिहार पहुंचने के बाद 160 से लेकर 225 मिलीमीटर कर बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चलेंगी. यास तूफान के कारण सूबे का तापमान भी कम होगा. बिहार में 27 मई की रात से तापमान गिरेगा. 27 से 28 मई तक तापमान में 13 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है.
संकट हो तो यहां लगायें गुहार
अगर आप पटना के निवासी हैं औऱ यास तूफान के कारण किसी संकट में फंसते हैं तो इन जगहों औऱ नंबरों पर गुहार लगा सकते हैं.
-पटना जिला प्रशासन ने तूफान के मद्देनजर कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिला नियंत्रण कक्ष के इन नंबरों पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है.
0612-2219810, 2219234,2219199, 2219911 और 2219915
-जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने भी लोगों के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. वहां 0612-2210118 पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है.
-अगर बिजली गुल होने की समस्या हो बिजली कंपनी ने उसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. पटना में 0612-2280507, 7763814671 औऱ 776381472 पर कॉल कर बिजली से संबंधित शिकायत की जा सकती है.
-जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए बुडको ने 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाया है. वहां संप हाउस से लेकर ड्रेनेज सिस्टम की किसी समस्या की जानकारी टॉल फ्री नंबर-18003456130 पर दी जा सकती है. बुडको ने कहा है कि जानकारी मिलते ही उसके अधिकारी एक्शन में आयेंगे.