Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election : योगी आदित्यनाथ ने बगहा में जनसभा को संबोधित, कहा - “लालटेन युग खत्म, अब एलईडी का दौर है” Bihar Election 2025: मात्र एक घंटे बचा मतदान का समय, घर से निकलकर करें मतदान; जानिए कैसा रहा है अबतक का मतदान? Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी मोतिहारी में अखिलेश यादव और मुकेश सहनी की सभा: दोनों नेताओं ने एक सूर में कहा..अब NDA की विदाई तय Lakhisarai elections : लखीसराय में चुनावी गर्माहट: राजद एमएलसी अजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के बीच सड़क पर हुई भिड़ंत; जमकर हुई तू -तू मैं -मैं; राजद नेता ने उपमुख्यमंत्री के साथ किया गाली-गलौज Harish Rai Death: KGF के ‘चाचा’ हरीश राय ने हमेशा के लिए कहा अलविदा, सिनेमा जगत में शोक की लहर
27-May-2021 07:26 AM
PATNA : बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन यास बुधवार को बिहार से टकरायेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे यास पटना पहुंच जायेगा. हालांकि उससे पहले ही ये बिहार के कई दूसरों जिलों में एंट्री कर लेगा. यास के कारण बिहार के कम से कम 26 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी गयी है. हालांकि बिहार के कई में पिछले दो-तीनों से यास के असर से बारिश हो रही है. लेकिन आज शाम से भारी बारिश का अंदेशा है.
मौसम विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक यास तूफान बुधवार को झारखंड होते हुए बिहार में प्रवेश करेगा. बांका, जमुई, कटिहार, लखीसराय, भागलपुर जैसे जिलों से गुजरते हुए ये राज्य के दूसरे जिलों में पहुंचेगा. शाम साढे पांच बजे यास तूफान के पटना पहुंचने की संभावना है. हालांकि तूफान के बिहार पहुंचने से पहले ही इसके असर से सूबे के कई जिलों में बारिश हो रही है. पटना, गया, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया जैसे कई जिलों बुधवार को बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश गया में 31 मिलीमीटर रिकार्ड की गयी.
पटना में 225 मिलीमीटर तक हो सकती है बारिश
बुधवार को यास तूफान के बिहार पहुंचने के बाद 160 से लेकर 225 मिलीमीटर कर बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चलेंगी. यास तूफान के कारण सूबे का तापमान भी कम होगा. बिहार में 27 मई की रात से तापमान गिरेगा. 27 से 28 मई तक तापमान में 13 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है.
संकट हो तो यहां लगायें गुहार
अगर आप पटना के निवासी हैं औऱ यास तूफान के कारण किसी संकट में फंसते हैं तो इन जगहों औऱ नंबरों पर गुहार लगा सकते हैं.
-पटना जिला प्रशासन ने तूफान के मद्देनजर कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिला नियंत्रण कक्ष के इन नंबरों पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है.
0612-2219810, 2219234,2219199, 2219911 और 2219915
-जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने भी लोगों के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. वहां 0612-2210118 पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है.
-अगर बिजली गुल होने की समस्या हो बिजली कंपनी ने उसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. पटना में 0612-2280507, 7763814671 औऱ 776381472 पर कॉल कर बिजली से संबंधित शिकायत की जा सकती है.
-जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए बुडको ने 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाया है. वहां संप हाउस से लेकर ड्रेनेज सिस्टम की किसी समस्या की जानकारी टॉल फ्री नंबर-18003456130 पर दी जा सकती है. बुडको ने कहा है कि जानकारी मिलते ही उसके अधिकारी एक्शन में आयेंगे.