अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
15-Jun-2021 03:07 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL : फेसबुक पर पांच सालों तक अफेयर के बाद पहली बार प्रेमिका से मिलकर प्रेमी शादी करने से अचानक मुकर गया. फिर क्या था, प्रेमिका अपने परिजनों के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई और खूब बवाल काटा. मामला इतना बढ़ गया कि पंचायत तक बुलानी पड़ गई. बड़ी मशक्कत के बाद मामले को सुलझाया जा सका.
मामला बिहार के सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर बाजार का है. दरअसल, एक प्रेमिका ने अपने परिजन के साथ प्रेमी के घर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. प्रेमिका के द्वारा प्रेमी के घर हंगामा मचाने के बाद प्रेमी के परिजनों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया और दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. मामले की जानकारी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया. जिसके बाद वीरपुर निवासी प्रेमिका ने भरी पंचायत में पंचों के बीच खड़ी होकर अपनी आपबीती सुनाई.
इतना ही नहीं प्रेमिका ने हरहाल में अपने प्रेमी से ही निकाह करने की बात भी कही. मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचों के प्रयास से प्रेमी की शादी जहां फिक्स हुई थी उस लड़की के परिजनों को भी स्थिती की जानकारी दी गई. जानकारी के बाद सुपौल निवासी लड़की के परिजन भी आनन फानन में वहां पहुंच गए. जिसके बाद पंचों ने तीनों पक्षों प्रेमी-प्रेमिका और लड़की वालों के बीच गंभीरता पूर्वक वार्ता कर मामले को सुलझा लिया और कथित प्रेमी के परिजन बीरपुर निवासी प्रेमिका से निकाह के लिए राजी हो गये. जिसके बाद प्रेमी के सुपौल वाली लड़की से शादी करने और बारात निकलने की तैयारी धरी की धरी रह गई.
मालूम हो कि वीरपुर निवासी प्रेमिका और महद्दीपुर निवासी प्रेमी के बीच फेसबुक पर पांच वर्षों से अफेयर चल रहा था. प्यार परवान चढ़ गया और नजदीकियां इतनी बढ़ गई की दोनों साथ जीने मरने की कसमें तक खा ली. इस दौरान एरेंज मैरिज के लिए प्रेमी के परिजन कई बार प्रेमिका के घर बीरपुर भी गये. परंतु किन्हीं कारणों से बात नहीं बन रही थी. जिसके बाद प्रेमी पक्ष के लोगों ने उसकी शादी सुपौल निवासी दूसरी लड़की से तय कर दी. जब इस बात की जानकारी बीरपुर निवासी प्रेमिका को हुई तो उसने आव देखा न ताव और परिजन के साथ फौरन ही प्रेमी के घर पहुंच गई, जहां पंचों ने प्रेमी प्रेमिका के शादी का फैसला सुना दिया.