Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना Jitiya Vrat 2025: किस दिन मनाया जाएगा जितिया व्रत, जानिए... तिथि और नियम Bihar Politics: जहानाबाद में सुदय यादव के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज में खोला मोर्चा , नए उम्मीदवार की मांग हुई तेज
02-May-2020 07:19 PM
PATNA : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी फंसते देख चुनाव आयोग ने रास्ता निकाल दिया. लेकिन बिहार विधान परिषद के सभापति के लिए ऐसी कोई पहल नहीं हुई. 4 दिनों के बाद बिहार विधान परिषद बिना किसी सभापति के हो जायेगा. 83 साल के इतिहास में ऐसा तीसरी दफे होगा कि बिहार के उच्च सदन का कोई सभापति नहीं होगा. मुश्किल ये है कि इस दौरान सरकार चाह कर भी किसी को कार्यकारी सभापति नहीं बना सकती है.
6 मई को रिटायर कर जायेंगे हारूण रशीद
बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद का कार्यकाल 6 मई को समाप्त हो रहा है. लिहाजा 6 मई तक तो विधान परिषद में वे सभापति के तौर पर काम करते रहेंगे. लेकिन उसके बाद ये पद खाली हो जायेगा. दरअसल बिहार विधान परिषद के 17 सीट पर काबिज विधान पार्षदों के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं. उनका चुनाव होना था लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव को टाल दिया गया. ऐसे में हारूण रशीद समेत 17 विधान पार्षद पूर्व MLC हो जायेंगे.
फिलहाल कार्यकारी सभापति भी नहीं बना सकती सरकार
मुश्किल ये है कि हारूण रशीद के रिटायर होने के बाद फिलहाल सरकार किसी दूसरे विधान पार्षद को भी कार्यकारी सभापति नहीं बना पायेगी. दरअसल सदन की कार्यवाही अभी चल नहीं रही है. बिहार विधान परिषद की कार्यसंचालन नियमावली के जानकारों के मुताबिक चलते सत्र में ही सरकार किसी को सभापति बना सकती है. सदन की कार्यवाही कब चलेगी इसे बता पाना संभव नहीं है. लिहाजा लंबे समय तक विधान परिषद बिना सभापति के रहेगा.
83 साल के इतिहास में तीसरी दफे आया ये मौका
बिहार विधान परिषद के 83 साल हो चुके हैं. तीसरी दफे ये मौका आया है जब विधान परिषद का कोई सभापति नहीं होगा. संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के मुताबिक पहले भी बिहार विधान परिषद के सभापति का पद दो बार खाली रह चुका है. सदन का अध्यक्ष और स्पीकर होने के लिए आपको सदन का सदस्य होना जरूरी है. सुभाष कश्यप के अनुसार हारूण राशीद पिछल दो साल से परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं. कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें यह पद छोड़ना होगा. अब चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि वह चुनाव प्रक्रिया को कब शुरू करता है.