ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था बिहार में उद्यमिता क्रांति: हर विचार बन रहा कारोबार, हजारों युवाओं को मिला संबल Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता कुत्ते से बुलेट टकराने पर महिला दारोगा की दर्दनाक मौत, अगले साल ही होने वाली थी शादी Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल

War 2 box office collection: ‘वॉर 2’ ने पहले दिन मचाया धमाल, ऋतिक-जूनियर NTR की जोड़ी ने तोड़े कई रिकॉर्ड

War 2 box office collection: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की 'वॉर 2' ने पहले दिन 52 करोड़ की ओपनिंग कर कई रिकॉर्ड तोड़े। रजनीकांत की 'कुली' से टक्कर के बावजूद फिल्म ने भारत और विदेशों में शानदार प्रदर्शन किया।

 War 2 box office collection

18-Aug-2025 02:32 PM

By First Bihar

War 2 box office collection: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज़ हुई। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह एक्शन थ्रिलर फिल्म रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी, लेकिन फिर भी हिंदी और तेलुगु भाषाओं में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। हालांकि तमिल मार्केट में फिल्म का प्रदर्शन अपेक्षानुसार नहीं रहा, लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म ने 52 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया।


फिल्म ‘वॉर 2’ ना सिर्फ ऋतिक रोशन की, बल्कि कियारा आडवाणी के करियर की भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इस फिल्म ने विक्की कौशल की हालिया ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ (₹33.10 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए भारत में ₹52 करोड़ की ओपनिंग की। इससे यह साफ है कि दर्शक ऋतिक-जूनियर एनटीआर की इस एक्शन पैक्ड फिल्म का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे।


फिल्म की सफलता का श्रेय सिर्फ स्टार पावर को ही नहीं, बल्कि इसकी मजबूत एक्शन कोरियोग्राफी, हाई-स्केल प्रोडक्शन और स्पाई यूनिवर्स से जुड़ाव को भी जाता है। यह फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ‘पठान’, ‘टाइगर 3’, और ‘वॉर’ जैसी फिल्में शामिल हैं।


बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के मामले में ‘वॉर 2’ स्पाईवर्स की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इसने सलमान खान की 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', और 'टाइगर 3' को पीछे छोड़ दिया है। अब सिर्फ शाहरुख खान की ‘पठान’ (₹57 करोड़) और ऋतिक की अपनी ही फिल्म ‘वॉर’ (₹53.35 करोड़) इससे आगे हैं। इससे स्पष्ट है कि यशराज फिल्म्स का यह स्पाईवर्स भारतीय सिनेमा में नई ऊंचाइयों को छू रहा है, और ‘वॉर 2’ ने इस फ्रैंचाइज़ी को और मजबूत किया है।


हालांकि 'वॉर 2' पहले दिन रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को पछाड़ नहीं पाई, लेकिन इसने साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग का खिताब अपने नाम कर लिया है। ‘छावा’ को पीछे छोड़ते हुए, इसने यह साफ कर दिया कि दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह था।


‘वॉर 2’ ने न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ₹84 करोड़ की कमाई कर ली है, जो ऋतिक रोशन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। तुलना करें तो, ओरिजनल ‘वॉर’ ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर ₹78 करोड़ की कमाई की थी।


कियारा आडवाणी के लिए भी ‘वॉर 2’ मील का पत्थर बन गई है। इस फिल्म ने उनकी पिछली सुपरहिट फिल्मों ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘कबीर सिंह’ की ओपनिंग कमाई को पीछे छोड़ दिया है। शुरुआती वीकेंड में ही फिल्म ने भारत में ₹170 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे यह साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो गई है।


फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं। साथ ही अयान मुखर्जी के निर्देशन, विशाल-ग्रैंड सेट्स, और विश्वस्तरीय एक्शन सीक्वेंस ने इसे एक विजुअल ट्रीट बना दिया है। ‘वॉर 2’ ने अपने पहले दिन ही बता दिया है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मेगा इवेंट है। शानदार कलेक्शन, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और स्टार पावर की बदौलत यह फिल्म आने वाले दिनों में और कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।