जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
28-Aug-2025 09:06 PM
By First Bihar
Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'निशांची' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने एक पुराने दोस्त और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़े एक दिलचस्प किस्से को साझा किया है। कश्यप ने बताया कि 2016 में उन्होंने सुशांत के साथ एक फिल्म 'निशांची' (जिसे पहले 'निश्चय' के नाम से जाना जाता था) पर काम शुरू करने का प्लान बनाया था, लेकिन सुशांत को दो बड़ी फिल्में 'दिल बेचारा' और 'ड्राइव' मिलने के बाद उनका एक्टर से संपर्क टूट गया।
यह खुलासा एक इंटरव्यू में किया गया, जहां कश्यप ने कहा कि कई एक्टर्स को स्क्रिप्ट पसंद आई थी, लेकिन सुशांत के साथ ही यह प्रोजेक्ट सबसे ज्यादा आगे बढ़ा था। उन्होंने जोड़ा, "मेरी फिल्म बैकबर्नर पर चली गई और फिर सुशांत ने जवाब देना बंद कर दिया। मैं भी आगे बढ़ गया।" यह फिल्म अब विनीत कुमार सिंह के साथ बन रही है और 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।
कश्यप ने बताया है कि सुशांत की सफलता के बाद चीजें बदल गईं थी। 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की रिलीज के बाद सुशांत को बड़े बैनर्स जैसे धर्मा प्रोडक्शंस से ऑफर मिले, जिससे उनका फोकस शिफ्ट हो गया। कश्यप ने कहा कि सुशांत को यश राज फिल्म्स (YRF) और धर्मा से वेलिडेशन की चाहत थी जो इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स के लिए आम है। इससे पहले भी 2020 में कश्यप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सुशांत ने उनकी फिल्म 'हसी तो फसी' छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें YRF की 'शुद्ध देसी रोमांस' का ऑफर मिला था। कश्यप ने कहा, "सुशांत बहुत टैलेंटेड था, लेकिन चॉइसेज से ही करियर बनता है।"
सुशांत की मौत के बाद कश्यप को काफी गिल्ट फील हुआ था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत की मौत से तीन हफ्ते पहले उनका मैनेजर उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहा था लेकिन कश्यप ने पुरानी नाराजगी की वजह से फोन नहीं उठाया। बाद में उन्हें पछतावा हुआ और उन्होंने अभय देओल को फोन करके माफी मांगी, क्योंकि अभय भी उनसे नाराज थे। कश्यप ने कहा, "मुझे लगा कि सुशांत ने धोखा दिया है, लेकिन अब गिल्ट फील होता है।"