जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
21-Aug-2025 12:12 PM
By First Bihar
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार लगातार अपने फिल्म और स्टंट को लेकर शुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने 'जॉली एलएलबी 3' की अनाउंसमेंट की थी। फैन्स काफी उत्साहित थे कि एक बार फिर से उनको कोर्ट रूम ड्रामा जो देखने को मिलेगा लेकिन अब ये फइल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है। इस खबर से फैंस में उदसी भी देखी जा रही है।
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसके बाद बाद इसे लेकर पुणे सिविल कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि फिल्म में वकीलों और न्यायपालिका को अनुचित और अपमानजनक ढंग से दिखाया गया है। यह याचिका वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे की ओर से दाखिल की गई है। याचिका के मुताबिक, फिल्म में वकीलों और जजों को हल्के-फुल्के मजाक और 'मामू' जैसे शब्दों से संबोधित किया गया है, जो न्यायिक प्रणाली और कानूनी पेशेवरों का सीधा अपमान है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि फिल्म में कोर्ट रूम को एक पारिवारिक झगड़े की तरह प्रस्तुत किया गया है, जो लीगल सिस्टम की गरिमा को ठेस पहुंचाता है।
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए 12वें जूनियर डिवीजन सिविल जज जे.जी. पवार ने फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं को 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने फिल्म की प्रस्तावित रिलीज, जो कि 19 सितंबर 2025 को होनी है, पर स्थगन की संभावनाओं को भी खुला रखा है।
टीजर रिलीज के बाद इस विवाद ने सोशल मीडिया और फिल्मी हलकों में खासा तूल पकड़ लिया है। जहां एक ओर फैन्स फिल्म के तीसरे भाग को लेकर उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर लीगल समुदाय से इसे कड़ी आपत्ति का सामना करना पड़ रहा है। अब सभी की निगाहें 28 अगस्त की सुनवाई पर टिकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट में पेश होते हैं, और क्या फिल्म की रिलीज तय तारीख पर हो पाती है या नहीं।