ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

Dharmendra Death : धर्मेंद्र नहीं रहे: मौत के 3 दिन बाद हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट, बोलीं—‘वो मेरे लिए सब कुछ थे’

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हीमैन धर्मेंद्र के निधन के करीब तीन दिन बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने पहली बार अपनी भावनाएं सार्वजनिक की हैं।

Dharmendra Death : धर्मेंद्र नहीं रहे: मौत के 3 दिन बाद हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट, बोलीं—‘वो मेरे लिए सब कुछ थे’

27-Nov-2025 02:02 PM

By First Bihar

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। 24 नवंबर को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसके दौरान फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति और उनके चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी। निधन के तीन दिन बाद अब पहली बार उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्रतिक्रिया सामने आई है। हेमा ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए धर्मेंद्र संग अपनी पुरानी यादें साझा कीं और उन्हें प्यार भरा श्रद्धांजलि दी।


हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की कई पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा—“धर्म जी, वो मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों ईशा और अहाना के पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड… और वो इंसान जिनके पास मैं जरूरत के समय में बिना कुछ सोचे जा सकती थी। वो मेरे लिए सब कुछ थे। हम अच्छे और बुरे वक्त से गुजरे। उन्होंने अपने सरल व्यवहार और फ्रेंडली अप्रोच के साथ मेरे परिवार के सभी लोगों का दिल जीता। उन्होंने सबके प्रति प्यार दिखाया।”


हेमा आगे लिखती हैं—“एक पब्लिक पर्सनैलिटी होने के नाते धर्म जी का टैलेंट, उनकी मानवता, उनकी यूनिवर्सल अपील—ये सब उन्हें बाकी सभी लेजेंड्स से अलग, एक ‘यूनीक आइकन’ बनाता है। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी उपलब्धियां और उनकी फेम हमेशा जिंदा रहेगी। मैं अपने दुख को शब्दों में बयान नहीं कर सकती। उनका जाना मेरी जिंदगी में ऐसा खालीपन छोड़ गया है, जो कभी नहीं भर पाएगा।”


हेमा मालिनी ने अपने पोस्ट में लिखा कि इतने लंबे समय तक साथ रहने के बाद अब वह सिर्फ यादों के सहारे जीवन गुजारेंगी। “इन स्पेशल मोमेंट्स के सहारे मैं उन पलों को दोबारा जी पाऊंगी,” उन्होंने कहा।


इस भावुक नोट के साथ हेमा ने धर्मेंद्र संग अपनी कई पुरानी और अनदेखी तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में दोनों के कैंडिड मोमेंट्स, पारिवारिक तस्वीरें और बेटियों ईशा व अहाना के साथ बिताए हुए पल दिखाई देते हैं। दूसरी पोस्ट में हेमा ने लिखा—“सालों का साथ… हमेशा रहेगा।”


तस्वीरों को देखकर फैंस भी भावुक हो गए। कमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखा कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी हमेशा से बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक जोड़ियों में से रही है। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने कई दशक तक दर्शकों को रोमांचित किया। ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया।


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को देओल परिवार द्वारा धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आयोजित की जा रही है। इसमें परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार शामिल होंगे। इस मीट में ‘हीमैन’ की यादों को साझा किया जाएगा और उनकी अमिट विरासत को सलाम किया जाएगा।


धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी समस्याओं और कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों के इलाज के बाद 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और घर पर मेडिकल सेटअप के साथ शिफ्ट किया गया। लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ और लगातार प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।


धर्मेंद्र के जाने से फिल्म इंडस्ट्री के एक युग का अंत हो गया है। अपनी सादगी, अपने जिंदादिल स्वभाव और दमदार अभिनय से उन्होंने न सिर्फ सिनेमा को समृद्ध किया, बल्कि करोड़ों दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बनाई।उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनी रहेगी।