ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो

Bihar News: पटना में पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ‘ओ माई डॉग’ की शूटिंग शुरू, फिल्म इंडस्ट्री के नए हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा बिहार

Bihar News: मशहूर अभिनेता और बिहार के लाल पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, इस फिल्म की शूटिंग पटना में शुरू की जा चुकी है और इसे लेकर प्रदेश के लोग बेहद रोमांचित हैं, फिल्म को बिहार के कई जिलों में फिल्माया जाएगा।

Bihar News

05-Apr-2025 01:00 PM

By First Bihar

Bihar News: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ‘ओ माई डॉग’ की शूटिंग पटना में शुरू हो चुकी है। यह फिल्म बिहार की नई फिल्म प्रोत्साहन नीति का पहला बड़ा नतीजा है, जिसके चलते फिल्ममेकर्स का रुझान तेजी से इस राज्य की बढ़ रहा है। बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रयासों से यह सपना अब हकीकत में बदलता हुआ दिखलाई दे रहा है। 


 ‘ओ माई गॉड-2’ जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर अमित राय अपनी नई फिल्म ‘ओ माई डॉग’ लेकर पटना पहुँचे हैं। इस फिल्म के निर्माता अमित राय और अजय राय हैं, और इसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएंगे। शूटिंग का सिलसिला पटना के सुल्तान पैलेस से शुरू हुआ है और अगले एक महीने तक चलेगा। ताजा मिली जानकारी के अनुसार वीरचंद पटेल पथ, मरीन ड्राइव, नया टोला, भिखना पहाड़ी, आर ब्लॉक, चिरैयाटांड़ और हाजीपुर जैसे इलाकों में इस फिल्म को फिल्माया जाएगा। 


इतना ही नहीं, छपरा और कोइलवर जैसे बिहार के अन्य जिलों में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी। यह फिल्म न सिर्फ पटना की सड़कों को स्क्रीन पर लाएगी, बल्कि बिहार की खूबसूरती को भी दुनिया तक पहुँचाने का काम करेगी। बताते चलें कि  इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ अभिनेत्री गीता अग्रवाल और पवन मल्होत्रा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। बिहार के गोपालगंज से निकलकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंकज इन दिनों सुल्तान पैलेस में शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं, कला एवं संस्कृति विभाग के सूत्रों का कहना है कि बॉलीवुड के बड़े नाम अब बिहार की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उधर, गोविंदा ने अपनी दो फिल्मों की शूटिंग यहाँ करने की इच्छा जताई है, तो विपुल शाह और विवेक अग्निहोत्री भी बिहार में अपनी-अपनी फिल्म की शूटिंग करने का मन बना चुके हैं।


इन आगामी फिल्मों की शूटिंग से बिहार को कई फायदे होंगे। सबसे पहले, इससे राज्य सरकार को आर्थिक लाभ होगा। दूसरा, पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिन स्थानों का सौंदर्यीकरण किया गया है, वहाँ शूटिंग होने से उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी। मरीन ड्राइव और हाजीपुर जैसे इलाके अब टूरिस्ट स्पॉट बन सकते हैं। साथ ही, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए-नए मौके भी खुलेंगे। फिल्म क्रू में लोकल आर्टिस्ट और सपोर्ट स्टाफ की भर्ती से गाँव-शहर के युवाओं को काम मिलेगा। 


इस बात में कोई शक नहीं कि बिहार सरकार की फिल्म प्रोत्साहन नीति इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह है। इसके तहत फिल्ममेकर्स को सब्सिडी, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और दूसरी सुविधाएँ दी जा रही हैं। अगर कोई निर्माता अपनी फिल्म का 75% हिस्सा बिहार में शूट करता है, तो उसे 2 से 4 करोड़ तक की सब्सिडी मिल सकती है। भोजपुरी, मैथिली और मगही फिल्मों को भी बढ़ावा देने के लिए खास इंसेंटिव हैं। हर साल पटना में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा, जहाँ बिहार की फिल्म नीति की जानकारी दी जाएगी और बेहतरीन कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। यह कदम बिहार को हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा का हब बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है।