जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
23-Apr-2025 08:58 AM
By KHUSHBOO GUPTA
Bihar News: बक्सर जिला उपभोक्ता आयोग में डुमरांव ठठेरी बाजार के एक व्यक्ति ने आदित्य बिड़ला और बायजू शिक्षण संस्थान के खिलाफ 45 लाख रुपये हर्जाने का आवेदन देते हुए परिवाद पत्र दाखिल किया है। बक्सर उपभोक्ता आयोग ने आदित्य बिड़ला बायजू और शाहरुख खान को नोटिस भेजा है। डुमरांव के मनोज कुमार सिंह ने बायजू में बेटी के नामांकन के बाद सेवा से असंतुष्ट होकर हर्जाने की मांग की थी। आरोप है कि संस्थान ने वादे के मुताबिक पैसे वापस नहीं किए और EMI भी काट ली। अदालत ने नए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत शाहरुख खान को भी जवाबदेह माना है।
इस मामले में उपभोक्ता आयोग ने नामजदों के साथ ही संस्थान के प्रचारक सिने स्टार शाहरुख खान को भी नोटिस जारी किया है। इस बारे में जानकारी देते परिवादी मनोज कुमार सिंह के वकील ने बताया कि परिवादी अपनी बेटी के ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बायजू नामक शिक्षण संस्थान में नामांकन कराया था। संस्थान के नियम के मुताबिक, परिवादी को 10 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना था और बाकि राशि का भुगतान आदित्य बिड़ला फाइनेंस के द्वारा किया जाना था।
कंपनी के नियमानुसार, पढ़ाई ठीक नहीं लगने पर किश्त की राशि काटकर डाउन पेमेंट की शेष राशि वापस लौटाने का वादा किया गया था। पढ़ाई पसंद नहीं आने पर आवेदक ने जब अपना नामांकन रद्द कर पैसा लौटाने का अनुरोध किया लेकिन पैसे वापस नहीं किए और उल्टे एक महीने की इएमआई की राशि के रूप में आवेदक के खाते से 7425 रुपये निकाल लिए।
इस मामले में आवेदक के परिवाद पत्र दाखिल करने के बाद उपभोक्ता आयोग ने न सिर्फ आदित्य बिड़ला और शिक्षण संस्थान को दोषी पाया, बल्कि संस्थान के ब्रांड एंबेस्डर बॉलीवुड सुपस्टार शहरुख खान को भी नए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी पाते हुए नोटिस भेजा है। क्योंकि सेलिब्रिटी की यह जिम्मेवारी है कि जिस विज्ञापन में वे दिखाई दे रहे हैं वह भ्रामक दावों से मुक्त हो।