Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन रंग लाई "आवाज दो" मुहिम: नवजात की खरीद-फरोख्त गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर: न्याय के लिए पीड़ित पहुंचा मानवाधिकार आयोग, भाई ने भाई को मारी थी गोली, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप
11-Oct-2025 01:36 PM
By First Bihar
Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन, भारतीय सिनेमा के महानायक, आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम न सिर्फ एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक लिविंग लीजेंड के तौर पर लिया जाता है। उनके अभिनय, आवाज़ और व्यक्तित्व ने उन्हें वह ऊंचाई दी है जहां तक बहुत कम कलाकार पहुंच पाए हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन लगातार सक्रिय हैं टेलीविजन के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेज़बानी से लेकर फिल्मों में दमदार भूमिकाओं तक, उनका जोश और समर्पण आज भी बरकरार है।
मुंबई के जुहू स्थित उनके बंगले ‘जलसा’ के बाहर हर रविवार की तरह इस बार भी भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन आज का दिन बेहद खास था — महानायक का जन्मदिन। आधी रात से ही सैकड़ों की संख्या में फैंस जलसा के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने केक काटा, मिठाइयां बांटीं और जोरदार नारों के साथ “हैप्पी बर्थडे अमित जी, तुम जियो हजारों साल” के गीत गाए। कई फैंस ने अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध किरदारों जैसे कुली और विजय के गेटअप में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हालांकि सुरक्षा कारणों से अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलने बाहर नहीं आ सके, लेकिन वहां मौजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ। कुछ फैंस तो देश के अलग-अलग राज्यों से आए थे, जिनमें से एक फैन गुजरात से खासतौर पर ‘जूनियर बच्चन’ के नाम से मशहूर व्यक्ति भी शामिल थे, जिनका लुक अमिताभ बच्चन से हूबहू मिलता है।
अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन का जश्न ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के सेट पर भी मनाया। इस मौके पर शो में पहुंचे थे दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर और उनके बेटे फरहान अख्तर। तीनों ने मिलकर पुराने दिनों को याद किया और दर्शकों के साथ कई दिलचस्प किस्से साझा किए। जावेद अख्तर और अमिताभ बच्चन ने ‘शोले’, ‘जंजीर’, और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों के दौर को याद करते हुए बताया कि किस तरह उन फिल्मों ने भारतीय सिनेमा का चेहरा हमेशा के लिए बदल दिया।
बिग बी ने इस खास दिन पर अपनी मां तेजी बच्चन को भी याद किया। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनकी मां का असीम प्रेम और संस्कार सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं। भावुक होकर उन्होंने कहा कि अगर आज वो यहां तक पहुंचे हैं, तो उसकी नींव उनकी मां ने रखी थी।
83 वर्ष की उम्र में भी अमिताभ बच्चन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वो जल्द ही ‘कालापहाड़’, ‘ऊंचाई 2’, और ‘थलाइवर 171’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय हैं और आने वाले समय में एक वेब सीरीज़ में दिख सकते हैं। उनकी फिटनेस, ऊर्जा और काम के प्रति समर्पण ने उन्हें एक प्रेरणा का प्रतीक बना दिया है। यही वजह है कि चाहे कोई भी पीढ़ी हो हर उम्र का दर्शक आज भी उनके अभिनय और व्यक्तित्व का दीवाना है।