जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
11-Oct-2025 01:36 PM
By First Bihar
Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन, भारतीय सिनेमा के महानायक, आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम न सिर्फ एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक लिविंग लीजेंड के तौर पर लिया जाता है। उनके अभिनय, आवाज़ और व्यक्तित्व ने उन्हें वह ऊंचाई दी है जहां तक बहुत कम कलाकार पहुंच पाए हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन लगातार सक्रिय हैं टेलीविजन के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेज़बानी से लेकर फिल्मों में दमदार भूमिकाओं तक, उनका जोश और समर्पण आज भी बरकरार है।
मुंबई के जुहू स्थित उनके बंगले ‘जलसा’ के बाहर हर रविवार की तरह इस बार भी भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन आज का दिन बेहद खास था — महानायक का जन्मदिन। आधी रात से ही सैकड़ों की संख्या में फैंस जलसा के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने केक काटा, मिठाइयां बांटीं और जोरदार नारों के साथ “हैप्पी बर्थडे अमित जी, तुम जियो हजारों साल” के गीत गाए। कई फैंस ने अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध किरदारों जैसे कुली और विजय के गेटअप में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हालांकि सुरक्षा कारणों से अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलने बाहर नहीं आ सके, लेकिन वहां मौजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ। कुछ फैंस तो देश के अलग-अलग राज्यों से आए थे, जिनमें से एक फैन गुजरात से खासतौर पर ‘जूनियर बच्चन’ के नाम से मशहूर व्यक्ति भी शामिल थे, जिनका लुक अमिताभ बच्चन से हूबहू मिलता है।
अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन का जश्न ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के सेट पर भी मनाया। इस मौके पर शो में पहुंचे थे दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर और उनके बेटे फरहान अख्तर। तीनों ने मिलकर पुराने दिनों को याद किया और दर्शकों के साथ कई दिलचस्प किस्से साझा किए। जावेद अख्तर और अमिताभ बच्चन ने ‘शोले’, ‘जंजीर’, और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों के दौर को याद करते हुए बताया कि किस तरह उन फिल्मों ने भारतीय सिनेमा का चेहरा हमेशा के लिए बदल दिया।
बिग बी ने इस खास दिन पर अपनी मां तेजी बच्चन को भी याद किया। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनकी मां का असीम प्रेम और संस्कार सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं। भावुक होकर उन्होंने कहा कि अगर आज वो यहां तक पहुंचे हैं, तो उसकी नींव उनकी मां ने रखी थी।
83 वर्ष की उम्र में भी अमिताभ बच्चन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वो जल्द ही ‘कालापहाड़’, ‘ऊंचाई 2’, और ‘थलाइवर 171’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय हैं और आने वाले समय में एक वेब सीरीज़ में दिख सकते हैं। उनकी फिटनेस, ऊर्जा और काम के प्रति समर्पण ने उन्हें एक प्रेरणा का प्रतीक बना दिया है। यही वजह है कि चाहे कोई भी पीढ़ी हो हर उम्र का दर्शक आज भी उनके अभिनय और व्यक्तित्व का दीवाना है।