वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल
22-Apr-2025 04:11 PM
By First Bihar
DELHI: UPSC यानि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं. टॉप 5 में तीन लड़कियां शामिल हैं. बिहार के राजकृष्ण झा को मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान मिला है. यूपीएससी की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम शामिल है.
UPSC की CSE यानि सिविल सर्विस एग्जाम में जो 1009 कैंडिडेट्स सिलेक्टड हुए हैं, उनमें जनरल केटेगरी के 335, EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 109, OBC यानि पिछड़ा वर्ग के 318 , SC यानी अनुसूचित जाति के 160 और ST यानी अनुसूचित जनजाति के 87 कैंडिडेट्स शामिल हैं
टॉप 5 कैंडिडेट्स में 3 महिलायें
UPSC टॉपर्स की लिस्ट में पहले पांच कैंडिडेट्स में 3 लड़कियों का नाम शामिल हैं. वहीं, टॉप 10 में 4 लड़कियां शामिल हैं. टॉप 25 कैंडिडेट्स में 11 लड़कियां और 14 लड़के शामिल हैं. UPSC की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक टॉपर्स ने IIT, NIT, VIT, JNU, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, ह्यूमेनिटीज, विज्ञान, कॉमर्स, मेडिकल साइंस और आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया है.
देखिये कौन हैं टॉप 5 कैंडिडेट?
रैंक नंबर 1 - शक्ति दुबे
यूपी के प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है. यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस उनके ऑप्शनल सब्जेक्ट थे.
रैंक 2 - हर्षिता गोयल
मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हर्षिता गोयल नंबर 2 पर रही हैं. हर्षिता शाह भले ही मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं लेकिन वे कई सालों से गुजरात के वडोदरा में रह रही हैं. हर्षिता का जन्म हरियाणा में हुआ. इसके बाद परिवार गुजरात के वडोदरा आ गया. हर्षिता एक CA हैं. वे थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए अहमदाबाद के बीलीफ फाउंडेशन के साथ काम कर चुकी हैं.
रैंक 3 - अर्चित पराग डोंगरे
अर्चित ने वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक) की डिग्री ली है. उनका एक ऑप्शनल सब्जेक्ट दर्शनशास्त्र था.
रैंक 4 - मार्गी चिराग शाह
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाली शाह मार्गी चिराग ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर चौथा स्थान हासिल किया है.
रैंक 5 - आकाश गर्ग
कंप्यूटर विज्ञान में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री वाले और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से इंजीनियरिंग करने वाले आकाश गर्ग को पांचवा स्थान मिला है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को रखा था.
5.8 लाख कैंडिडेट्स ने दी UPSC परीक्षा
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 पिछले साल 16 जून को आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. कुल 14,627 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किये गये थे जिन्होंने सितंबर 2024 में परीक्षा दी थी. आखिर में 2,845 उम्मीदवार इंटरव्यू के चुने गए. इनमें से 1,009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) का विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए चयन किया गया है.