ब्रेकिंग न्यूज़

Old Bollywood: राष्ट्रीय पुरस्कार के बदले किशोर कुमार से हुई थी रिश्वत की मांग? बेटे अमित ने खोला 50 साल पुराना राज Income Tax 2025-26: ITR दाखिल करने की तारीख बढ़ी, जानिए...क्या है नई डेडलाइन? Bihar News: बिहार में परिवहन विभाग का अजब कारनामा, थाना में खड़ी स्कॉर्पियो का दूसरे जिले में काट दिया चालान Bihar News: बिहार में परिवहन विभाग का अजब कारनामा, थाना में खड़ी स्कॉर्पियो का दूसरे जिले में काट दिया चालान शिक्षा विभाग की फिर हुई किरकिरी, मृत शिक्षक को प्रमोशन के लिए भेजा नोटिस Bihar Crime News: खेसारी लाल के गाने पर शराब के साथ डांस का वीडियो वायरल, पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान को दबोचा Bihar Crime News: खेसारी लाल के गाने पर शराब के साथ डांस का वीडियो वायरल, पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान को दबोचा Bihar MP: "पाकिस्तान और आतंकवाद में कोई फर्क नहीं", मुस्लिम देश जाकर बिहारी सांसद ने उड़ाई पाक की धज्जियां, मिला समर्थन PM Modi Bihar Visit: दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए.. मिनट टू मिनट प्रोग्राम PM Modi Bihar Visit: दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए.. मिनट टू मिनट प्रोग्राम

VIDEO VIRAL: वट सावित्री पूजा के दिन पत्नी ने किया 'रौद्र रूप' धारण, बीच सड़क पर शराबी पति की जमकर पिटाई, सालियों ने भी जीजा को धोया

वट सावित्री पूजा के दिन एक महिला ने अपने पति बीच सड़क पर पिटाई कर दी। बीवी तो पति को पीट ही रही थी, साली भी इस दौरान जीजा की कुटाई कर दी। सालियों ने भी जीजा पर हाथ साफ किया। 28 सेकंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

up news

26-May-2025 04:35 PM

By First Bihar

VIDEO VIRAL: एक ओर जहां देशभर की सुहागिनें वट सावित्री पूजा पर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रख रही थीं और वट वृक्ष की पूजा कर रही थीं, तभी उसी वक्त उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना हो गयी। वट सावित्री पूजा के दिन एक महिला ने अपने पति बीच सड़क पर पिटाई कर दी। बीवी तो पति को पीट ही रही थी, साली भी इस दौरान जीजा की कुटाई कर दी। सालियों ने भी जीजा पर हाथ साफ किया। तभी किसी ने पिटाई का 28 सेकंड का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, देखते ही देखते यह वीडियो इतना वायरल हो गया कि इसे देखकर लोग भी हैरान रह गये। वट सावित्री पूजा करने वाली महिलाएं भी इसे देखकर दंग रह गयी। 


यह अजीबो-गरीब मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मौदहा कस्बे के रामनगर मोहल्ले का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे 28 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने पति को बाल पकड़कर घसीटते हुए सड़क पर लाती है और फिर चप्पलों से उसकी जमकर धुनाई करती है। इस दौरान उसकी दो बहनें भी मौके पर मौजूद हैं और उन्होंने भी जमकर 'जीजाजी' की खबर ली।


शराबी पति की आदतों से तंग आ चुकी थी पत्नी

स्थानीय लोगों के अनुसार, पति की शराब पीने की आदत से उसकी पत्नी काफी परेशान थी। आए दिन नशे में धुत होकर वह घर में झगड़ा करता था। वट सावित्री के दिन जब उसकी हरकतें हद से पार हो गईं, तो पत्नी ने धैर्य खो दिया और वहीं सड़क पर ही उसे सबक सिखाने का फैसला कर लिया।


वीडियो में यह भी देखा गया कि पिटाई के दौरान पत्नी ने पहले तो पति के बाल पकड़े, फिर उसे सड़क पर घसीटा और चप्पलों से वार करना शुरू कर दिया। इस ‘कार्रवाई’ में उसकी बहनों ने भी पूरा साथ दिया। पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि महिला ने लगभग पांच बार अपने पति के सिर पर चप्पलें बरसाईं।


भीड़ तमाशा देखती रही, वीडियो बनाने पर लगाई फटकार

इस घटना को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोग तमाशबीन बने खड़े रहे और कुछ ने चुपके से इस घटना का वीडियो भी बना लिया। हालांकि वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि महिलाएं बार-बार लोगों को वीडियो न बनाने की सख्त चेतावनी दे रही थीं। बावजूद इसके, किसी ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। कई लोग इस पूरी घटना को हास्यास्पद और फिल्मी स्टाइल में देख रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि घरेलू हिंसा किसी भी रूप में उचित नहीं है ..चाहे वह महिला करे या पुरुष। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही वीडियो की सत्यता की पुष्टि की गई है। 


फर्स्ट बिहार भी इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। लेकिन एक बात चर्चा का विषय बना हुआ है कि जहां एक ओर वट सावित्री जैसे पवित्र पर्व महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं, वहीं हमीरपुर से सामने आई यह घटना सामाजिक और पारिवारिक ताने-बाने की एक अलग ही तस्वीर पेश करती है। इस घटना ने वट सावित्री व्रत के दिन को एक अलग ही संदर्भ में ला खड़ा किया है।