Bihar Crime News: शराब के नशे में धुत युवक की करतूत, सरकारी स्कूल में छात्राओं से करने लगा शर्मनाक हरकत; लोगों ने बांधकर पीटा

Bihar Crime News: हाजीपुर के मध्य विद्यालय रामचौरा में नशे में धुत युवक के घुसकर छात्रों से आपत्तिजनक हरकत करने का मामला सामने आया। लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, मामले की जांच जारी।

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Mon, 22 Dec 2025 05:38:00 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: हाजीपुर के मध्य विद्यालय रामचौरा में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत एक युवक स्कूल परिसर में घुस गया और छात्र-छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकत करने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल कर्मी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया।


बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने पहले युवक की पिटाई की, इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे काबू में रखने के लिए उसके हाथ-पैर बांध दिए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


स्कूल परिसर जैसी सुरक्षित जगह पर इस तरह की घटना से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी और चिंता का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ न कर सके।