Bihar Crime News: बाइक पर खतरनाक स्टंट करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने ले लिया बड़ा एक्शन Bihar Crime News: बाइक पर खतरनाक स्टंट करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने ले लिया बड़ा एक्शन Bihar political news : चिराग पासवान के दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए नीतीश कुमार, मकर संक्रांति पर एनडीए की एकजुटता का संदेश Patna News: पटना को मिलेगा अग्नि सुरक्षा का मजबूत कवच, पूरे शहर में 11 फायर हाइड्रेट लगाने को मंजूरी Patna News: पटना को मिलेगा अग्नि सुरक्षा का मजबूत कवच, पूरे शहर में 11 फायर हाइड्रेट लगाने को मंजूरी IPAC office ED raid : i-PAC दफ्तर पर ED रेड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, ममता सरकार पर गंभीर आरोप; SG ने कहा - 'ममता बनर्जी ने पुलिस के साथ मिलकर चुराए सबूत' Bihar News: 409 करोड़ की लागत से यहां बनेगी बिहार की पहली फिनटेक सिटी, आर्थिक विकास की दिशा में साबित होगी मील का पत्थर Bihar News: 409 करोड़ की लागत से यहां बनेगी बिहार की पहली फिनटेक सिटी, आर्थिक विकास की दिशा में साबित होगी मील का पत्थर Bihar news : गयाजी में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा; डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप बेंगलुरु गैस रिसाव हादसा: बिहार के दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीन की हालत नाजुक; परिजनों में मातम का माहौल
29-Nov-2025 12:32 PM
By First Bihar
गुजरात हाईकोर्ट ने हाल ही में एक ऐसा अहम फैसला सुनाया है जो बेटियों के पैतृक संपत्ति में अधिकार के मामले में नजीर साबित होगा। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि बेटी का पैतृक संपत्ति में अधिकार न तो शादी के कारण समाप्त होता है और न ही परिवार द्वारा उसका नाम रिकॉर्ड से हटाने पर। यह फैसला खास तौर पर उन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है जिनके भाई शादी के बाद उन्हें पैतृक संपत्ति से बेदखल करने की कोशिश करते हैं।
इस मामले में एक महिला ने अपने सात भाइयों और बहनों के खिलाफ 12 साल की कानूनी लड़ाई जीतकर साबित कर दिया कि बेटियों का जन्मसिद्ध अधिकार है और इसे छीना नहीं जा सकता। यह निर्णय महिलाओं के अधिकारों के मामले में एक बड़ी जीत माना जा रहा है।
हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम की धारा 6 क्या कहती है?
हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 की धारा 6 बेटियों को उनके पिता की संपत्ति में पुत्रों के समान अधिकार देती है। प्रारंभ में बेटियों को केवल सह-उत्तराधिकारी के रूप में पहचान दी गई थी, लेकिन 2005 में इस अधिनियम में संशोधन के बाद बेटियों को औपचारिक रूप से सह-उत्तराधिकारी का दर्जा मिला। इसका मतलब है कि पिता की पैतृक संपत्ति में बेटा और बेटी दोनों का जन्म से बराबर का हिस्सा होता है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि बेटी की शादी इस अधिकार को प्रभावित नहीं करती। चाहे परिवार शादी के बाद संबंध तोड़ ले या बेटी का नाम रिकॉर्ड से हटाए, उसका कानूनी अधिकार समाप्त नहीं होता। केवल तब ही बेटी का अधिकार खत्म हो सकता है जब वह स्वयं लिखित रूप में त्यागपत्र दे या अदालत का आदेश इसके लिए आए।
12 साल बाद भी महिला ने जीती संपत्ति में हिस्सेदारी
अक्सर कहा जाता है कि किसी संपत्ति से जुड़े मामलों में समय सीमा (limitation) के कारण बेटियों को कठिनाई होती है। लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने हालिया मामलों में इस धारणा को चुनौती दी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पैतृक संपत्ति में बेटी सह-उत्तराधिकारी होती है और उसका हिस्सा हमेशा बना रहता है। रिकॉर्ड में नाम न होने पर भी अधिकार खत्म नहीं होता।
पहले मामले में एक पटेल महिला शामिल थी, जिसने एक ओबीसी युवक से शादी की और उसके बाद परिवार ने उसे छोड़ दिया। उनके पिता का 1986 में निधन हो गया था, लेकिन संपत्ति के रिकॉर्ड में उसके सात भाई-बहनों का नाम था और उसका नहीं। महिला को यह जानकारी 2018 में मिली और उसने अपने हिस्से (1/8) के लिए मुकदमा दायर किया। ट्रायल कोर्ट ने कहा कि मामला 12 साल बाद दाखिल किया गया है इसलिए यह अस्वीकार्य है। लेकिन हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का आदेश पलट दिया और कहा कि अधिकार जन्म से है और लिमिटेशन लागू नहीं होती।
दूसरा मामला अहमदाबाद का था। एक महिला ने अपनी जाति के बाहर शादी की थी। उसने अपने दिवंगत पिता द्वारा खरीदी गई घाटलोडिया क्षेत्र की संपत्ति को मां और भाई द्वारा बेचने से रोकने के लिए 2013 में केस दाखिल किया। परिवार ने दावा किया कि उसने उनसे संबंध तोड़ दिए थे। हालांकि, 2008 में वह वापस आई और उसे वेजलपुर का फ्लैट रहने के लिए दिया गया, लेकिन भाई ने कहा कि महिला ने वहां गलत तरीके से कब्जा कर लिया।
मामला अदालत तक गया और मई 2022 में सिविल कोर्ट ने भाई को विवादित संपत्तियों को बेचने से रोक दिया। कोर्ट ने कहा कि ये संपत्तियां अविभाजित सह-उत्तराधिकारी संपत्तियां हैं और बहन का भी बराबर का हिस्सा है। साथ ही यह आरोप कि बहन ने वेजलपुर निवास पर कब्जा कर लिया, कोर्ट ने खारिज कर दिया। बाद में भाई ने जिला अदालत में चुनौती दी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
बेटियों के अधिकार की पुष्टि
गुजरात हाईकोर्ट का यह फैसला बेटियों के अधिकारों के लिए मील का पत्थर है। कोर्ट ने साफ किया कि बेटियों का जन्मसिद्ध अधिकार केवल शादी या पारिवारिक विवाद से प्रभावित नहीं होता। इसके अलावा, यह फैसला यह संदेश भी देता है कि पैतृक संपत्ति में बेटियों की हिस्सेदारी हमेशा सुरक्षित रहती है और उसका हनन नहीं किया जा सकता।
यह निर्णय महिलाओं को कानूनी तौर पर सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है और परिवार या समाज में बेटियों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा। अब बेटियों को उनके जन्मसिद्ध अधिकार के लिए अदालत में लड़ने की जरूरत महसूस होने पर भी यह स्पष्ट है कि समय सीमा उनका अधिकार नहीं छीन सकती।