ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा अंचल कार्यालयों में CSC-VLE को जगह देने में लापरवाही पर विभाग सख्त, 28 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट Madanpur accident : कोयल नहर से मिला युवक का शव, पास में मिली क्षतिग्रस्त बाइक से दुर्घटना की आशंका नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर मुकेश सहनी ने दी बधाई, नई सरकार से विकास की उम्मीद जताई Life Style: सर्दियों में बढ़ जाता है इस बीमारी का सबसे अधिक खतरा, जानें कैसे करें बचाव Nitish Kumar : 10वीं बार बिहार के CM बनें नीतीश कुमार को कितना जानते हैं आप; पढ़िए अबतक का कैसा रहा है इनका राजनीतिक कैरियर Road Accident: तेज रफ़्तार बस और ई-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर में 3 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Tejashwi Yadav wishes : नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली सीएम पद की शपथ, तेजस्वी यादव ने दी बधाई और जताई नई सरकार से उम्मीद

पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ के बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई देते हुए नई सरकार से जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की उम्मीद जताई।

Tejashwi Yadav wishes : नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली सीएम पद की शपथ, तेजस्वी यादव ने दी बधाई और जताई नई सरकार से उम्मीद

20-Nov-2025 01:57 PM

By First Bihar

Tejashwi Yadav wishes :  नीतीश कुमार ने आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक बार फिर इतिहास रचते हुए 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह अवसर न केवल राज्य की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण रहा, बल्कि पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है। शपथ ग्रहण समारोह में भारी उत्साह देखने को मिला, जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का यह कार्यकाल उनकी राजनीतिक यात्रा की निरंतरता को दर्शाता है, जो पिछले दो दशकों से बिहार की सत्ता के केंद्र में बनी हुई है।


शपथ ग्रहण के बाद बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक सकारात्मक और संयमित लहजे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी नई मंत्रिपरिषद को शुभकामनाएं दीं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी, अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।”


तेजस्वी यादव का यह संदेश राजनीतिक सद्भाव और लोकतांत्रिक परंपरा की मिसाल प्रस्तुत करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नीतीश कुमार की नई सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी और राज्य में विकास की गति को तेज करेगी। बिहार लंबे समय से रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों से जूझ रहा है। ऐसे में विपक्ष के नेता का यह बयान जनता के लिए एक सकारात्मक संकेत है कि सरकार और विपक्ष दोनों मिलकर राज्य के हित में कार्य करने की इच्छाशक्ति रखते हैं।


कुल मिलाकर, बिहार की राजनीति आज एक नए अध्याय की शुरुआत कर चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के बीच दिखा यह राजनीतिक सौहार्द आने वाले समय में राज्य की दिशा और दशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।