Bihar Politics: अपने ही गांव में बेगाने हो गए कांग्रेस के कन्हैया कुमार, वोटर्स पर नहीं चला कोई जादू Bihar Politics: अपने ही गांव में बेगाने हो गए कांग्रेस के कन्हैया कुमार, वोटर्स पर नहीं चला कोई जादू BRLPS admit card: BRLPS ने आउट किया एडमिट कार्ड, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड; इस दिन से है परीक्षा Chakai Election Pattern : 58 साल से नहीं टूटा चकाई विधानसभा का तिलिस्म, हर बार बदलता है विधायक लेकिन दो ही परिवार रखते हैं सत्ता की चाबी Gita Oath in Court: गवाहों को गीता की कसम क्यों दिलाई जाती है, रामायण की क्यों नहीं? जानिए चौंकाने वाली वजह विजय बाबू...सम्राट चौधरी बनेंगे 'बड़ा आदमी', अमित शाह के सार्वजनिक ऐलान के बाद भी फेरबदल संभव है क्या...? Illegal Mining : नालंदा में अवैध खनन व शराब माफिया की फायरिंग से हड़कंप, उत्पाद विभाग की टीम पर हमला; पुलिस का बड़ा अभियान शुरू Bihar Politics: लालू के घर मचे बवाल पर बोले चिराग, कहा- "घर में एकता रहने पर ही जीती जा सकती है बाहरी जंग; तेजस्वी को लेकर भी दिया यह जवाब" Vaishali murder case : : 7 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों का बवाल, पुलिस पर पथराव ; क्षेत्र में तनाव, जांच में जुटी एफएसएल टीम Vastu Shastra: घर में बार-बार परेशानियां? हो सकता है भूमि दोष, जानें लक्षण और असरदार उपाय
16-Nov-2025 12:23 PM
By First Bihar
Patna knife attack : बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों से रोजाना आपराधिक घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने सुबह-सुबह एक किशोर को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह वारदात इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी फरार हो गए। दिनदहाड़े हुए इस हमले ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है, वहीं स्थानीय लोग पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
यह घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दुपुलवा के पास हुई, जहां एक जूस दुकान संचालक के बेटे पर अचानक बदमाशों ने हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किशोर अपनी दुकान के पास खड़ा था तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और बिना किसी विवाद के उसे चाकू मार दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल किशोर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई और देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद जक्कनपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस बीच घायल किशोर को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है और उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
आसपास के लोगों ने बताया कि इलाके में पहले भी कई बार आपराधिक वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की मौजूदगी बेहद कम रहती है। लोगों का कहना है कि अगर इलाके में नियमित पेट्रोलिंग होती तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश साफ देखने को मिला है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।
पटना में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दिनदहाड़े किशोर पर हुए इस हमले ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।