ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election Result 2025: मोदी-नीतीश की जोड़ी हुई हीट फिर भी बड़े अंतर से चुनाव हार गए मंत्री जी; जानिए आखिर ऐसा क्यों हुआ Life Style: अगर आपकी त्वचा पर दिख रही हैं ये समस्याएं, तो सतर्क हो जाइए! वरना हो सकती है किडनी की बीमारी Bihar Election Results : बिहार में इन दो नेताओं की किस्मत चमकाने की तैयारी! अमित शाह ने किया है बड़ा वादा—भाजपा बनाएगी ‘बड़ा आदमी’ Bihar Election 2025 : बीजेपी का 88% स्ट्राइक रेट, जानें एनडीए और महागठबंधन की सभी पार्टियों की सफलता दर Bihar politics: बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी की क्यों हुई इंटरनेशनल दुर्गति? जनसुराज के बड़े नेता ने बताई वजह Bihar politics: बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी की क्यों हुई इंटरनेशनल दुर्गति? जनसुराज के बड़े नेता ने बताई वजह Gen Z Candidates: बिहार में Gen Z कैंडिडेट ने बदला चुनावी समीकरण, जानें युवा चेहरों का क्या रहा हाल government formation bihar : बिहार में नई सरकार की आहट तेज: नीतीश कुमार ने विधायकों को पटना बुलाया, इस दिन की बैठक से निकल सकते हैं बड़े फैसले Bihar Election Result 2025: नीतीश के मास्टरस्ट्रोक में कैसे उलझे तेजस्वी, JDU को मिली को एक करोड़ से अधिक वोट; समझिए क्या है इसके मायने BJP Suspension : पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल निलंबित, भाजपा ने जारी किया शो कॉज नोटिस

Bihar Elections Result 2025: हिमाचल के पूर्व ADG जेपी सिंह की बिहार चुनाव में करारी हार, छपरा सीट से जमानत जब्त; खाते में आएं मात्र इतने वोट

Bihar Elections Result 2025: हिमाचल प्रदेश के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) डॉ. जय प्रकाश सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन चुनावी मैदान में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।

Bihar Election Result 2025

15-Nov-2025 11:28 AM

By First Bihar

Bihar Elections Result 2025: हिमाचल प्रदेश के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) डॉ. जय प्रकाश सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन चुनावी मैदान में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। छपरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी से ऐच्छिक सेवा निवृत्ति (वीआरएस) ली थी, जबकि उनकी रिटायरमेंट 31 जुलाई 2027 को तय थी। हालांकि, चुनाव में उन्हें मात्र 3,433 वोट ही मिले और वह चौथे नंबर पर रहे। उनकी हार का अंतर जीतने वाले उम्मीदवार छोटी कुमारी से लगभग 83,412 वोटों का था।


जेपी सिंह को चुनावी मैदान में जन सुराज पार्टी ने टिकट दिया। इस चुनाव में छपरा सीट पर बीजेपी की छोटी कुमारी विजयी रहीं, जिन्होंने 86,845 वोट हासिल किए। वहीं, दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल के शत्रुघन यादव रहे, जबकि तीसरे स्थान पर इंडिपेंडेंट उम्मीदवार राखी गुप्ता रहीं।


जेपी सिंह 10 जुलाई 1967 को बिहार के एकमा के तेघड़ा गांव में जन्मे। वे 2000 बैच के हिमाचल कैडर के IPS अधिकारी रहे। उन्होंने 31 जनवरी 2025 को ADG पद हासिल किया और मात्र पांच महीने बाद ही चुनाव में भाग लेने के लिए वीआरएस लिया। उनका करियर बेहद प्रेरणादायक रहा है। प्रोबेशनर के रूप में कांगड़ा में तैनाती के बाद उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP), SP चंबा, SP सिरमौर, कमांडेंट, SP इंटेलिजेंस, IG साउथ रेंज और IG नॉर्थ रेंज सहित विभिन्न उच्च पदों पर कार्य किया। वीआरएस से पहले वह एडीजीपी सीआईडी पर तैनात थे।


शैक्षणिक योग्यता में बीए, एलएलबी और पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री शामिल है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले जेपी सिंह ने पुलिस सेवा के दौरान भी शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े कार्य किए। वे छुट्टियों में अपने गांव और आसपास के विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाते और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देते रहे।


इस हार के बावजूद जेपी सिंह का जीवन और करियर प्रेरणा का स्रोत है। किसान परिवार से निकलकर सेना और फिर IPS सेवा में आने का उनका सफर यह दर्शाता है कि मेहनत और प्रतिबद्धता से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। राजनीति में उतरने का उनका प्रयास हालांकि सफल नहीं रहा, लेकिन समाज सेवा और युवा मार्गदर्शन में उनकी सक्रियता जारी रहेगी।