ब्रेकिंग न्यूज़

Budget 2025: बजट 2025-26 में रेलवे को क्या मिला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दी पूरी जानकारी Bihar News: दुधमुंही बेटी को मां ने पोखर में फेंका, थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट अभियान चलाकर मजदूरों के बच्चों का स्कूलों में होगा एडमिशन, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी DM को दिया यह आदेश नवजात शिशु को कुत्तों के द्वारा खाये जाने के मामले में SSP को नोटिस, मानवाधिकार आयोग की सख़्ती के बाद प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप! Indian Railway : 'गंदे बेडरोल और AC कोच में कॉकरोच का आतंक...', रेलवे तक पहुंची शिकायत; अब हुआ एक्शन Bihar Crime : बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीट कर डाली हत्या, इलाके में मचा हडकंप Bihar Crime: बड़ी वारदात को अंजाम देने आए अपराधी को पुलिस ने दबोचा, हथियार और कारतूस जब्त Bihar Crime News: कट्टा से केक काटने के बाद युवक ने की फायरिंग, 'कोई बोलतई रे' कहना पड़ गया भारी CRIME NEWS : कातिल हसीना ! पति को नशली चाय पीला पड़ोसी बॉयफ्रेंड के साथ महिला ने मनाई रंगरेलियां, बेड पर ही कर दिया गजब काम Bihar Land jamabandi: जमीन की जमाबंदी को आधार से करा लें लिंक...आपको मिलेंगे कई फायदे, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बताया कैसे करना है काम...

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में की लूटपाट की कोशिश; CCTV में कैद हुई वारदात

Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रही है। बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश की है। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है।

Bihar News

03-Feb-2025 11:42 AM

By RAKESH KUMAR

Bihar Crime News: भोजपुर जिला अपराधियों के अपराध से त्रस्त दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां दो दिन पहले तक गोलीबारी की घटनाओं से कई थाना की पुलिस परेशान थी वहीं सरेआम एक ज्वेलरी दुकान में अपराधी दुकान लुटने के लिए घुस गए हालांकि स्टाफ की दिलेरी से अपराधी अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सके।


घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आरा में अपराधियों को मनोबल किस कदर बढ़ा है वह इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। 4 से 5 की संख्या में बदमाश हाथों में हथियार लिए आते है और दुकान लुटने का प्रयास करते हैं। स्टाफ और दुकानदार के बहादुरी से अपराधियों को ज्वेलरी दुकान से लूटकर एक थैले में रखे गहने को छोड़कर भागना पड़ा। घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर-जमालपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स की है।


जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर नारायणपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स में चार हथियारबंद अपराधी लूट की नीयत से घुसे थे हालांकि गनीमत रही कि दुकानदार की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से लाखों रुपये का सोने के गहने लूटने से बच गया। लूट के प्रयास में विफल होने के बाद बाइक सवार लुटेरे छपरा की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही कोईलवर थाना की गश्ती गाड़ी त्वरित कार्रवाई करते हुए जमालपुर बाजार से नारायणपुर घटना स्थल पर पहुंच गयी।


पुलिस ने मौके पर पहुंच दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला। कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला निवासी दुकानदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि चार अपराधी दुकान में घुसे और हथियार के बल पर सोने चांदी की ज्वेलरी को बैग में रख लिया। इसी बीच मौका देखकर दुकान में मौजूद पिंटू शर्मा दूसरे गेट से निकल कर बाहर आ गया और शोर मचाने लगा। शोर मचाने पर सभी अपराधी गहनों से भरा बैग दुकान में ही छोड़ कर फरार हो गये। 


दुकानदार ने कोईलवर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी में देखने से पता लग रहा है कि चार हथियारबंद अपराधी घुसे थे। सभी के चेहरे पर नकाब बंधा था। लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने लूट के गहने को बैग में रख लिया था, लेकिन दुकानदार की सूझबूझ के कारण अपराधी बैग छोड़ फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दिया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।