ब्रेकिंग न्यूज़

Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें Bihar News: JCB से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, झुलसने से युवक की दर्दनाक मौत Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, 60 साल के बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई 50 साल की प्रेमिका, बचपन का प्यार बुढ़ापे में चढ़ा परवान Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ्य है, विपक्ष चिंता न करें; मुख्यमंत्री के हेल्थ पर बोले सम्राट चौधरी Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा के बाद जांच के घेरे में आई एक और YouTuber , खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा के बाद जांच के घेरे में आई एक और YouTuber , खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ Life Style: शरीर की 3 बड़ी समस्या को दूर करने में सहायक है आम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे

BIHAR: Real फाइटर हैं तेजप्रताप, भाजपा नेता ने की जमकर तारीफ, कहा..बहुत जल्द अपनी पार्टी में करने वाले हैं फाइट, लालू परिवार ने उनके साथ धोखा किया

उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव को राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाना चाहिए था लेकिन उनके साथ छल हो गया है। लालू परिवार ने उनके साथ धोखा किया है। आज ना कल तेजप्रताप को मैदान में आकर अपने लिए अधिकार मांगना पड़ेगा।

bihar

15-May-2025 10:15 PM

By Vikramjeet

BIHAR: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री व भाजपा नेता जीवेश मिश्रा अचानक लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव की तारीफ करने लगे। मीडिया से बातचीत करते हुए कहने लगे कि तेजप्रताप यादव फाइटर हैं, बहुत जल्द अपनी पार्टी में फाइट करने वाले हैं। क्योंकि बड़ा लड़का उत्तराधिकारी होता है वह हक उन्हें आज तक नहीं मिल पाया है। लालू परिवार ने उनके साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप में शानदार लीडरशीप वाली क्वालिटी है।   


मीडिया ने जीवेश मिश्रा से पूछा कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि तिरंगा यात्रा पाकिस्तान में निकाली जाए। इस पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकाले तो हम उनके साथ है, पार्टी की भेद भुलाकर मैं उनके साथ तिरंगा फहराने पाकिस्तान जाऊंगा। वही इस दौरान मंत्री जी तेजप्रताप यादव के कसीदे पढ़ने लगे। कहने लगे कि तेजप्रताप के साथ धोखा हो रहा है। तेजप्रताप जी को हासिये पर लालू परिवार में रखा गया है। जबकि राजा महाराज के टाइम में बड़े बेटे को उत्तराधिकारी बनाया जाता था। लेकिन तेजप्रताप यादव को साइड कर दिया गया है।


उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव को राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाना चाहिए था लेकिन उनके साथ छल हो गया है। लालू परिवार ने उनके साथ धोखा किया है। आज ना कल तेजप्रताप को मैदान में आकर अपने लिए अधिकार मांगना पड़ेगा। तेजप्रताप को आज ना कल अपने अधिकार के लिए घर में युद्ध करना होगा। अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी जैसे कौरव और पांडव के बीच हुआ था। तेजप्रताप तो रीयल फाइटर हैं ही, पहले तो अपनी पार्टी में बहुत जल्दी फाइट करने वाले हैं।


बिहार में RJD और भाजपा राजनीति की दो धुरी है, जंहा दोनों पार्टिया एक दूसरे की नीतियों और नेताओ को निशाने पर लेने का कई मौक़ा हाथ से जाने नहीं देते है। एक अजब  तब दिखा जब भाजपा के एक बड़े नेता और बिहार सरकार में एक मंत्री RJD के युवराज और लालू के बेटे तेजप्रताप यादव के कसीदे पढ़ने लगे। मंत्री जीवेश मिश्रा ने RJD में तेजस्वी यादव के सामने तेजप्रताप यादव के छोटे कद से दुखी दिखे। जीवेश मिश्रा ना केवल तेजप्रताप यादव के उज्जवल राजनितिक भविष्य के लिए चिंतित दिखे बल्कि तेजप्रताप यादव को राजनीति का फाइटर बता दिये। 


दरअसल जीवेश मिश्रा हाजीपुर में अपने विभाग के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनसे सवाल जब विपक्ष और RJD को लेकर हुआ तो जीवेश मिश्रा अपने राजनितिक प्रतिद्वंदी पर हमलावर दिखे। लेकिन अगले ही पल सवाल जब तेजप्रताप यादव को लेकर हुआ तो जीवेश मिश्रा का तेजप्रताप के लिए प्यार उफान मारने लगा। मंत्री जी तेजप्रताप यादव को लेकर हुए सवाल के जबाब में कहते दिखे की तेजप्रताप यादव Real फाइटर है और एक परिपक्व राजनेता हैं। तेजप्रताप यादव के पाले में दिख रहे मंत्री जी ने यंहा तक कह दिया की RJD और लालू परिवार ने तेजस्वी यादव के राजनितिक भविष्य के लिए तेजप्रताप यादव के साथ धोखा और अन्याय किया है। 


मंत्री जी ने तेजप्रताप यादव को अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए धर्मयुद्ध करने की सलाह तक दे डाली। इस पूरे वाक्ये के दौरान मंत्री जी जंहा तेजस्वी यादव पर राजनितिक कटाक्ष और राजनितिक हमला करते दिखे, वंही तेजप्रताप यादव के लिए मंत्री जी भावनाओ से ओत-प्रोत दिखे और तेजप्रताप के लिए लगातार फील्डिंग करते नजर आए। सवाल बड़ा ये है कि क्या भाजपा और भाजपा के नेता वाकई तेजप्रताप यादव को राजनीति के Real Fighter वाले किरदार में देख रहे है या फिर तेजप्रताप के बहाने बिहार में RJD में अंतरकलह की कोई आहट देख रहे है। खैर बात जो भी हो लेकिन जिस तरह से भाजपा के नेता जीवेश मिश्रा अचानक जिस तरह से धुर राजनितिक विरोधी रहे लालू के बेटे तेजप्रताप यादव के कसीदे पढ़ने लगे उससे हर कोई हैरान हैं।