NDA में सीट बंटवारे पर बड़ी खबर: अपने प्रदेश अध्यक्ष के लिए सीट नहीं ले पाये चिराग पासवान, बीजेपी ही लड़ेगी गोविंदगंज सीट

एनडीए में सीट बंटवारे पर बड़ा अपडेट-चिराग पासवान अपने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के लिए गोविंदगंज सीट नहीं ले पाए। बीजेपी ने फैसला लिया है कि इस सीट से सुनील मणि तिवारी ही उम्मीदवार होंगे। अब सवाल उठ रहा है कि क्या चिराग वाकई सीट चाहते थे या सिर्फ दि

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Oct 2025 07:30:45 PM IST

बिहार

सुनील मणि तिवारी ही लड़ेंगे चुनाव - फ़ोटो सोशल मीडिया

DELHI: बिहार चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रूठने औऱ मानने के खेल में लगे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के लिए भी बीजेपी से सीट नहीं छुड़वा पाये हैं. बीजेपी ने गोविंदगंज से अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला ले लिया है.


बता दें कि गोविदंगंज सीट पहले से बीजेपी के पास है. बीजेपी के सुनील मणि तिवारी इस सीट से सीटिंग विधायक हैं. चिराग पासवान की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी 2015 के चुनाव में इसी सीट से विधायक चुने गये थे. लिहाजा कहा जा रहा था कि चिराग पासवान बिहार में अपनी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे यानि प्रदेश अध्यक्ष के लिए गोविंदगंज सीट हर हाल में लेंगे. पिछले तीन दिनों से ये चर्चा चल रही थी कि बीजेपी चिराग पासवान के लिए गोविंदगंज सीट छोड़ने को तैयार हो गयी है.


सुनील मणि तिवारी ही लड़ेंगे चुनाव

लेकिन आज बीजेपी ने सारे अटकलों पर विराम लगा दिया है. बीजेपी ने अपने प्रत्याशी सुनील मणि तिवारी को गोविंदगंज से चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है. पार्टी आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद सुनील मणि तिवारी ने आज अपने समर्थकों के साथ बैठक की. उन्होंने 17 अक्टूबर को नामांकन करने का ऐलान कर दिया है. जाहिर है बीजेपी ने अपनी सीटिंग सीट चिराग पासवान के लिए छोड़ने से इंकार कर दिया है. 


चिराग को नहीं मिली या नहीं लेना चाहते थे सीट

वैसे सियासी गलियारे में एक औऱ चर्चा चल रही है. चर्चा ये चल रही है कि चिराग पासवान भी गोविंदगंज सीट लेने पर बहुत ज्यादा जोर नहीं दे रहे थे. चिराग पासवान के साथ लंबे समय तक राजनीति करने वाले एक नेता ने कहा कि चिराग पासवान किस आधार पर उम्मीदवारों को टिकट देते हैं ये जगजाहिर है. 2024 के लोकसभा चुनाव में ये साफ दिख गया था कि किस आधार पर लोजपा(रामविलास) के टिकट बांटे गये थे.


उन्होंने कहा कि जिस आधार पर चिराग पासवान ने 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट बांटा था, उस आधार पर उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी फिट नहीं बैठ रहे थे. लिहाजा इस बात का दिखावा किया जा रहा था कि चिराग पासवान अपने प्रदेश अध्यक्ष के लिए गोविंदगंज सीट पर अड़े थे. जबकि उनकी अभिरूचि उन सीटों पर थी, जहां पहले से ही सारे पैमाने पर फिट उतरने वाले उम्मीदवार तैयार हैं.