ब्रेकिंग न्यूज़

सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

विद्या विहार में पीएम श्री स्कूलों के लिए नवाचार की नई पहल, तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पूर्णिया के विद्या विहार में एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से आयोजित आईडीई बूटकैंप 2026 में 20 पीएम श्री स्कूलों के 100 शिक्षकों को नवाचार और डिज़ाइन थिंकिंग का प्रशिक्षण दिया गया।

bihar

11-Jan-2026 05:14 PM

By First Bihar

PURNEA: देश की स्कूल शिक्षा व्यवस्था को इनोवेशन, डिज़ाइन थिंकिंग और एंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पहल के अंतर्गत फेज–3 इनोवेशन, डिज़ाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) बूटकैंप 2026 का तीन दिवसीय आयोजन 07 जनवरी से 09 जनवरी 2026 तक विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल, परोरा, पूर्णिया के परिसर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिया द्वारा किया गया, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से पीएम श्री स्कूलों के प्रिंसिपल्स एवं टीचर्स ने सक्रिय सहभागिता की।


यह बूटकैंप डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी, ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) तथा मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वावधान में वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पीएम श्री स्कूलों के प्रिंसिपल्स एवं टीचर्स को इनोवेशन आधारित टीचिंग प्रैक्टिसेज, डिज़ाइन थिंकिंग, समस्या समाधान क्षमता तथा एंटरप्रेन्योरियल लीडरशिप से जोड़ते हुए स्कूल एजुकेशन में सकारात्मक और व्यावहारिक परिवर्तन लाना रहा।


कार्यक्रम के प्रथम दिवस राज्य स्तरीय उद्घाटन समारोह के साथ बूटकैंप की औपचारिक शुरुआत हुई। इसी दिन केंद्रीय उद्घाटन एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे द्वारा ऑनलाइन मोड में किया गया, जिसमें देश के छह स्टेट्स के आठ विभिन्न लोकेशन्स से प्रतिभागी जुड़े। पहले दिन ह्यूमन सेंटर्ड अप्रोच, इनोवेशन एवं डिज़ाइन थिंकिंग की मूल अवधारणाओं, ग्रुप एक्टिविटीज तथा इंटरएक्टिव सेशन्स के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण की दिशा, उद्देश्य और अपेक्षित परिणामों से अवगत कराया गया।


द्वितीय दिवस प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव और एक्सपोज़र के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। दिन की शुरुआत पहले दिन की रीकैप और डे–2 के ऑब्जेक्टिव सेटिंग से हुई। इसके पश्चात कस्टमर पर्सोना, एम्पैथी टू एक्शन, सॉल्यूशन बिल्डिंग, यूनिक वैल्यू प्रपोज़िशन तथा एनसीईआरटी द्वारा पराख सेशन आयोजित किया गया। दोपहर के बाद सभी ट्रेनीज़ ने ट्रेनर्स के साथ विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस का भ्रमण किया। इस दौरान एआई लैब्स, मीडिया लैब स्टूडियो, कंप्यूटर लैब्स, इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर का अवलोकन कराया गया, जिससे प्रतिभागियों को आधुनिक शैक्षणिक एवं तकनीकी संसाधनों की व्यावहारिक समझ प्राप्त हुई। दिन के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दो स्थानीय लोक नृत्य एवं ग़ज़ल गायन की प्रस्तुति हुई, जिसने वातावरण को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।


तृतीय एवं अंतिम दिवस प्रशिक्षण के अंतिम चरण तथा समापन समारोह के लिए समर्पित रहा। इस दिन प्रोटोटाइपिंग, फाइनेंशियल लिटरेसी, बिज़नेस मॉडल कैनवास, ग्रांट्स एंड फंडिंग ऑपर्च्युनिटीज तथा पिच प्रेज़ेंटेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात भव्य वैलिडिक्टरी फंक्शन का आयोजन किया गया।


समापन समारोह में बीस विभिन्न पीएम श्री स्कूलों से आए कुल सौ प्रतिभागियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सर्टिफिकेट वितरण विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन श्री राजेश चंद्र मिश्रा, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुजीत कुमार, विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के प्रिंसिपल श्री निखिल रंजन, कॉलेज रजिस्ट्रार श्री सौरभ कुमार, कॉलेज वाइस प्रिंसिपल्स, अकाउंटेंट, फैकल्टी मेंबर्स, स्कूल पीआरओ राहुल शांडिल्य, एआईसीटीई रीजनल कोऑर्डिनेटर श्री मयूर बोर्कर, आईडीई बूटकैंप ट्रेनर श्री प्रतीश कन्नौजिया तथा विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अन्य फैकल्टी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


सर्टिफिकेट वितरण के पश्चात चार से पाँच ट्रेनीज़ ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने विद्या विहार ग्रुप की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं, ट्रेनिंग क्वालिटी, ट्रेनर्स एवं एआईसीटीई कोऑर्डिनेटर की खुले दिल से सराहना करते हुए इस बूटकैंप को अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायी और यादगार प्रशिक्षण बताया। इसके पश्चात धन्यवाद ज्ञापन विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन श्री राजेश चंद्र मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के अंग्रेजी फैकल्टी श्री प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।


समापन अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया गया कि इनोवेशन एवं कंप्यूटर स्किल्स एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स एवं विद्या विहार ग्रुप ने इस प्रशिक्षण में शामिल बीस पीएम श्री स्कूलों को एक-एक कंप्लीट कंप्यूटर सिस्टम प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसमें मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस एवं यूपीएस शामिल होंगे। यह सहयोग ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के सीएसआर फंड के अंतर्गत किया जाएगा। ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स पूर्णिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ब्रजेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यह पहल संबंधित स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।


कार्यक्रम के अंत में सभी ट्रेनीज़, फैकल्टी एवं स्टाफ के साथ ग्रुप फोटोग्राफी की गई। इस प्रकार विद्या विहार में आयोजित फेज–3 इनोवेशन, डिज़ाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) बूटकैंप 2026 का तीन दिवसीय आयोजन पूर्ण सफलता के साथ संपन्न हुआ। विद्या विहार परिवार के सभी एडमिन्स, फैकल्टी और स्टाफ के समर्पित सहयोग से यह आयोजन एक ग्रैंड सक्सेस के रूप में स्थापित हुआ।