ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

फोटो खिंचवाने के लिए जबरदस्ती PM मोदी के पीछे खड़े हो गए पप्पू यादव, फोटोशूट के बाद प्रधानमंत्री को सुने बिना ही निकल गये पूर्णिया सांसद

पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी संग मंच पर पप्पू यादव तीन बार फोटो खिंचवाने के लिए पीछे खड़े हो गए, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

बिहार

15-Sep-2025 06:09 PM

By First Bihar

PURNEA: सीमांचल के प्रमुख शहर पूर्णिया को आज नये एयरपोर्ट की सौगात मिल गई। सीमांचल के लोग लंबे समय से इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर पूर्णिया से पहली फ्लाइट को रवाना किया। साथ ही वंदे भारत और अमृत भारत कुल 4 ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने 40 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात पूर्णिया को दी। 


इस मौके पर राज्यपाल आरिफ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, चिराग पासवान, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, ललन सिंह, पप्पू यादव समेत कई केंद्रीय और राज्य मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान पप्पू यादव की तस्वीर मीडिया के कैमरे में कैद हो गयी। जिसमें वो फोटो खिंचवाने के लिए एक नहीं बल्कि तीन बार अपनी सीट से उठकर प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आगे बढ़े और पीएम मोदी के पीछे खड़े हो गये। पहली दफे वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे तब पहुंचे जब पीएम मोदी एक साथ कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास रिमोट से कर रहे थे। तब वहां मौजूद तमाम नेता खड़े हो गये। 


पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी खड़े हो गये लेकिन वो आगे बढ़ते हुए पीएम मोदी के पीछे खड़े हो गये। शायद यह सोचकर की उनकी तस्वीर भी पीएम मोदी के साथ आ जाएगी। ऐसा एक बार नहीं बल्कि 3 बार पप्पू यादव ने किया। दूसरी बार जब पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल इंडिगो की फ्लाइट को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने के लिए कुर्सी से खड़े हुए तब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, ललन सिंह सहित वहां मौजूद तमाम लोग खड़े हो गये। जीतनराम मांझी के पीछे बैठे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी खड़े हो गये। लेकिन खड़े होने के बाद वो पीएम मोदी की ओर बढ़े और उनके पीछे जाकर खड़े हो गये। 


शायद यह सोचकर वहां गये होंगे की मीडिया के कैमरे में उनकी भी तस्वीर कैद हो जाएगी। पप्पू यादव तीसरी बार भी वही किये जब पीएम मोदी 4 ट्रेन (वंदे भारत और अमृत भारत) को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे। जिसके बाद सभी अपनी-अपनी सीट पर जाकर बैठ गये तो पप्पू यादव भी मांझी के पीछे वाली सीट पर जाकर बैठ गये। उसके बाद जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी पिंकी कुमारी सहित पांच महिलाओं को घर की चाबी दे रहे थे, तब पप्पू यादव वहां से पीएम मोदी का भाषण सुने बगैर ही निकल गये। मीडिया के कैमरे में मंच से नीचे जाते वो नजर भी आए। अब सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं।