Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप

Bihar News: मुजफ्फरपुर के बोचहाँ से आरजेडी विधायक अमर पासवान पर जमीन पर जबरन कब्जा करने और धमकी देने का आरोप लगा है। जदयू नेत्री सविता शाही की शिकायत पर डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद अहियापुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 15 Sep 2025 03:49:18 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आरजेडी विधायक अमर पासवान के खिलाफ जबरन जमीन कब्जा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। अमर पासवान मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।


दरअसल, यह कार्रवाई जेडीयू की महिला नेता सविता शाही की शिकायत पर की गई है। सविता शाही ने अहियापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में स्थित एक 78 डिसमिल प्लॉट पर जबरन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इस जमीन की कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक है।


सविता शाही के अनुसार, 25 अगस्त को अमर पासवान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और जमीन पर लगे पिलर को उखाड़ दिया, जबरन कब्जा करने की कोशिश की, मारपीट पर उतारू हो गए और हत्या की धमकी दी।


सविता शाही ने घटना के बाद अहियापुर थाना में आवेदन दिया था। हालांकि, स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार टालमटोल किया गया। इसके बाद सविता शाही ने डीजीपी विनय कुमार से मुलाकात कर न्याय की मांग की। मुख्यालय के हस्तक्षेप के बाद थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की।


पुलिस ने मामले की जांच की जिम्मेदारी दरोगा बिट्टू कुमार को सौंपी थी। प्री-एफआईआर जांच में आरोप सत्य पाए गए, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने पुष्टि की है कि कांड दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। रोहन कुमार ने बताया कि यह जमीन विवाद काफी पुराना है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।