1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Sep 2025 07:35:01 PM IST
अयोध्या दर्शन यात्रा - फ़ोटो सोशल मीडिया
BHOJPUR: बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में अजय सिंह की अयोध्या दर्शन योजना निरंतर आगे बढ़ रही है। आज 15 सितंबर 2025 को आरा प्रखंड के बसंतपुर पंचायत के श्रद्धालु अयोध्या यात्रा के लिए रवाना हुए। इस 16वें जत्थे को भदेया गांव स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस यात्रा में लगभग 150 राम भक्तों और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया जिन्हें दो बसों के माध्यम से अयोध्या दर्शन के लिए भेजा गया। अजय सिंह की अनुपस्थिति में उनके भतीजे धीरज सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत करवाई। गांव के लोगों में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और श्रद्धालुओं ने समाजसेवी अजय सिंह के इस प्रयास की सराहना की।



