ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: धनरूआ में गोलीबारी, गोली लगने से दारोगा सहित 3 लोग घायल

पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस घटना में दारोगा मनोज कुमार, उनके बेटे और भतीजे को गोली लगी है। तीनों की हालत गंभीर है। पुलिस ने मौके से खोखा बरामद कर जांच शुरू कर दी है...

bihar

08-Jun-2025 04:51 PM

By First Bihar

PATNA: भूमि विवाद के मामले का निपटारा करने के लिए नीतीश सरकार ने कई कदम उठाए। बिहार में सर्वे के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की बहाली की गयी। लेकिन आज भी भूमि विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पटना से सटे धनरूआ इलाके का है। 


जहां जमीन के लिए रविवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। गोलीबारी की इस घटना में दारोगा सहित तीन लोग घायल हो गये। गोली लगने के बाद तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। गोली दारोगा और उनके बेटे के साथ-साथ भतीजे को लगी है। तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


घटना धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव की है जहां भूमि विवाद को लेकर करीब 20 राउंड फायरिंग की गयी। इस दौरान दारोगा मनोज कुमार, उनके बेटे सावन कुमार और भतीजा रोहित कुमार को गोली लग गई। दारोगा मनोज कुमार के बेटे को तीन गोली लगी है। सभी घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 10 खोखा बरामद किया। वही इस पूरे मामले की छानबीन शुरू की। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिद्धेश्वर प्रसाद की लगभग 12 बीघा जमीन जो पूर्वजों का बताया जा रहा है। इसी जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की बात सामने आई थी। इसी विवाद को सुलझाने के लिए सेवती गांव के बर पेड़ के नीचे रविवार आपसी समझौता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। जमीन विवाद के मामले को लेकर आपसी समझौता की बात चल रही थी। इस बीच 10 से 12 की संख्या में अज्ञात लोग वहां पहुंचे और पिस्तौल से दनादन गोलियां चलाना शुरु कर दिया। 


गोलीबारी होते ही बैठा के में शामिल लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच मौके पर उपस्थित रोहित कुमार के पेट में एक गोली लगी और वह घायल हो गया। भागने के दौरान सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के पैर में एक गोली लगी और उनके पुत्र सावन कुमार को तीन गोली लगी। बताया जा रहा है कि सावन कुमार को हाथ, पैर एवं सर के नजदीक गोली लगी है। गोलीबारी की घटना के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनरूआ थाने को दी। सूचना मिलते ही धनरूआ थाना प्रभारी और संबंधित सीडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना भेजा गया। बताया जा रहा है कि रोहित कुमार को पटना के एक निजी नर्सिंग होम में जबकि घायल दरोगा एवं उनके पुत्र को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।