ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में JDU का पूर्व जिला प्रवक्ता गिरफ्तार, वैशाली पुलिस ने यहां से किया अरेस्ट; क्या है मामला? Bihar Crime News: जंगल में पेड़ से लटके दो नर कंकाल मिलने से सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश

सरिता की हत्या कर शव मायके में फेंकनी वाली स्कॉर्पियो का चल गया पता, पूछताछ के लिए दारोगा को हिरासत में लिया

सारण के सोनपुर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता सरिता की हत्या मामले में पुलिस ने दारोगा संतोष रजक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी सत्येंद्र ने दारोगा की स्कॉर्पियो का इस्तेमाल शव फेंकने में किया। मामला जमीन और पैसे के विवाद से जुड़ा बताया गया है।

bihar

22-Jan-2026 06:43 PM

By First Bihar

SARAN: बिहार के सोनपुर में बीते दिनों एक नवविवाहिता का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। जिस महिला का शव मायके के दरवाजे पर मिला था, उस महिला की शादी महज 9 महीने पहले हुई थी। सुबह में जब मायकेवालों ने घर का दरवाजा खोला तो महिला का शव देख रूह कांप गया। घर में लगे सीसीटीवी से पता चला कि आधी रात एक काली स्कॉर्पियो से कुछ लोग आए और शव को घर के बाहर फेंककर मौके से फरार हो गए। काली स्कॉर्पियो पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। जिसके बाद जांच के क्रम में पुलिस ने काली स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया। 


सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में हुए सरिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी के संदेह के दायरे में आए मुजफ्फरपुर के पानापुर करियात थाने में पदस्थापित दारोगा संतोष रजक को सारण पुलिस की एसआईटी ने हिरासत में लेकर बुधवार की देर शाम से देर रात तक घंटों गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान घटना के समय दारोगा की लोकेशन, उस दौरान किन-किन लोगों से उसकी बातचीत हुई और मुख्य आरोपी सत्येंद्र से उसके संबंधों को लेकर विस्तार से सवाल-जवाब किए गए। 


एसआईटी ने दारोगा संतोष रजक द्वारा पूछताछ में दी गई जानकारियों को अब तकनीकी साक्ष्यों के जरिए सत्यापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सत्यापन में कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। सारण पुलिस का कहना है कि तकनीकी सत्यापन पूरा होने के बाद ही दारोगा की भूमिका को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि घटना से पहले और बाद में दारोगा और आरोपी सत्येंद्र के बीच किसी तरह का संपर्क या बातचीत हुई थी या नहीं।


दो साल पहले करताहां थाने में थे तैनात

इधर, पानापुर करियात थानेदार साहुल कुमार ने बताया कि दारोगा थाने में हैं। सारण पुलिस को कॉपरेट कर रहे हैं। पूछताछ पूरी कर ली गई है। वहीं, दारोगा संतोष रजक का कहना है कि वह वहां दो साल पहले 8 से 10 माह करताहां थाने में रह चुके हैं। उसी दौरान आरोपी से उसकी पहचान हुई थी। वह अक्सर मेरी गाड़ी लेकर जाता था। जिस गाड़ी से डेड बॉडी हत्या कर फेंका है वहीं गाड़ी मेरी है।


संपत्ति रजिस्ट्री और पैसे के लिए हुई थी हत्या

पुलिस सूत्रों की माने तो जमीन रजिस्ट्री और पैसे के लिए अनुदान में आरोपी पति सत्येंद्र ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर की थी हत्या। हत्या के बाद दरोगा संतोष रजक के ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो से पुलिस स्टीकर लगा हुआ उसके दरवाजे पर जाकर डेड बॉडी को देखा था और बड़े आराम से भाग गया था इसका सीसीटीवी सामने आने के बाद दरोगा ने स्वीकार किया कि मेरी गाड़ी है।


अवैध शराब तस्करी में जा चुका है सत्येंद्र जेल

हत्यारोपी सत्येंद्र पूर्व में अवैध शराब कारोबार में जेल जा चुका है और उसके ऊपर कई कांड दर्ज हैं दरोगा संतोष रजक का गाड़ी चलाता था और पूरे इलाके में पुलिस का रौब दिखता था। शराब के कांड में जेल गया सत्येंद्र और आधा दर्जन के आसपास विभिन्न कांड दर्ज है बावजूद इसके दरोगा संतोष रजक ने उसे अपना निजी चालक बना रखा था। इसी पुलिसिया रसूख के कारण वह अपने इलाके में चर्चित था और सब की निजी गाड़ी लेकर घूमते रहता था और हत्या करने और शव को मृतका के दरवाजे ले फेकने में भी उसी स्कॉर्पियो गाड़ी का प्रयोग किया।

मनोज कुमार की रिपोर्ट