Vat Savitri Vrat: कल मनाया जाएगा वट सावित्री व्रत, जानिए...पूजा विधि और शुभ मुहूर्त Assembly by-election 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, जानिए.. पूरा शेड्यूल Assembly by-election 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, जानिए.. पूरा शेड्यूल Bihar News: सरकार ने पैक्स अध्यक्षों को दे दिया बड़ा काम, सौंपी यह अहम जिम्मेवारी Richest Directors Of Bollywood: ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर निर्देशक, जिनकी उंगलियों पर नाचते हैं बड़े-बड़े सितारे Most Important Train: वो ट्रेन जिसके सामने वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस भी हैं आम, दुरंतो और शताब्दी तक इसे देते हैं रास्ता Bihar News: बिहार के इस जिले में बनेगा काले हिरण का पहला अभ्यारण, नीतीश सरकार ने दी मंजूरी Bihar Bhumi: बिहार के किस DCLR ने अप्रैल माह में सबसे बेहतर काम किया ? सरकार ने सभी डीसीएलआर की जारी की रैंकिंग, जानें... Bihar Crime News: बिहार में शराब पीकर हंगामा कर रहा था शख्स, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर ले ली जान Patna News: पटना के डबल डेकर फ्लाइओवर से आसान हो जाएगा सफर, नीचे फर्राटा भरेगी मेट्रो; ऊपर दौड़ेंगे वाहन
02-Apr-2025 02:32 PM
By First Bihar
PATNA: कुछ महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसकी तैयारी अभी से ही बीजेपी ने शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए थे। पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गोपालगंज में जनसभा को उन्होंने संबोधित किया था। जिसके बााद एनडीए नेताओं से भेंटकर वो विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गये। लेकिन अब यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 24 अप्रैल को वो बिहार आ रहे हैं। इस दौरान बिहार को वो कई सौगात देंगे। पीएम मोदी इस दौरान मधुबनी एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे और पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। वही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की भी घोषणा करेंगे।
24 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। पटना एयरपोर्ट का यह नया टर्मिनल मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा। बिहार के हवाई उड़ान को नई रफ्तार इससे मिलेगी। यात्रियों की सुविधाओं के ख्याल को रखकर इस नये टर्मिनल को बनाया गया है। जिसमें वेटिंग एरिया, आधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम और बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा होगी। पटना के इस नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण 13 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर चुके हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री ने इसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही थी। सीएम नीतीश की दिशा निर्देश को अमल में लाते हुए आज इसे पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। अब उस दिन का इंतजार लोगों को जिस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
पटना के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन 24 अप्रैल को होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। 24 अप्रैल को पटना का यह नया टर्मिनल लोगों को समर्पित होगा। बता दें कि जिस तरह से यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही थी उस हिसाब से पटना एयरपोर्ट पर सुविधाएं नहीं थी। एयरपोर्ट के विस्तार की जरूरत लोगों को लंबे समय थी। पैसेंजर्स की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण शुरू किया गया जो आज बनकर तैयार हो गया है। इसके बनने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेगी और भीड़-भाड़ की समस्या से निजात मिलेगी। नया टर्मिनल भवन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसे देखने के लिए अब आपको 24 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा, इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। पिछले दिनों मधुबनी में सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मधुबनी के परिसदन में उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में दरभंगा परिक्षेत्र के डीआईजी स्वप्निल गौतम मेश्राम, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा, जनसभा की व्यवस्थाओं और प्रशासनिक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा, सभा स्थल को लेकर विभिन्न संभावित स्थानों पर विमर्श हुआ। इन्होंने सांसद डा. अशोक यादव, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, अरुण शंकर प्रसाद, विनोद नारायण झा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, जदयू जिलाध्यक्ष और अन्य से भी विमर्श किया। इस दौरान एसडीएम अश्विनी कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार मौजूद रहे।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज दिवस हर साल राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है और इस वर्ष मिथिला व बिहार को यह ऐतिहासिक अवसर मिला है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। यह बिहार के लिए गर्व का विषय है कि यह आयोजन मधुबनी में हो रहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे। यह हवाई अड्डा मिथिला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास से जुड़ी कई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे, जिनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री हर साल अलग-अलग राज्यों में कार्यक्रम करते हैं, और इस बार बिहार को यह गौरव प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनता भी शामिल होगी।
प्रधानमंत्री की सभा के लिए संभावित स्थानों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चर्चा की जा रही है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वह शीघ्र ही राज्य मुख्यालय को सभा स्थल को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपे। मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, सहरसा और अन्य जिलों से बड़ी संख्या में वाहनों और लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए प्रशासन को ट्रैफिक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को देखते हुए शीघ्र ही अपना प्रतिवेदन देंगे।
डीएम यह प्रतिवेदन मुख्य सचिव को भेजेंगे, जिस पर पीएम मंत्रालय निर्णय लेगा। बैठक में सौराठ, लोहट, हवाईअड्डा व झंझारपुर के भैरवस्थान जैसे संभावित स्थलों पर विमर्श हुआ। लेकिन रूट व अन्य संसाधनों को देखते हुए अधिक संभावना है कि भैरवस्थान के लिए सभा स्थल का निर्धारण होगा। जिसको लेकर कई दिनों से तैयारी भी चल रही है और उच्चाधिकारियों का यहां पर दौरा भी हो चुका है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बिहार के विकास के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है, और राज्य सरकार उन योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का काम कर रही है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन न केवल मधुबनी बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि इस दिन कई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई राह खुलेगी।