ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Patna News: देशभक्ति और नवाचार के रंग में रंगा ISM पटना, स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह

Bihar News: गर्ल्स हॉस्टल में पीजी की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस और FSL टीम जांच में जुटी

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले में स्थित गर्ल्स हॉस्टल में पीजी की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Bihar News

13-Feb-2025 03:09 PM

By RITESH HUNNY

Bihar News: बिहार के सहरसा से एक दर्दनाक खबर निकल कर समाने आ रहा है। जहां एक युवती ने बड़ा ही खौफनाक कदम उठाया है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल मामले कि जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। फिलहाल यह जानकारी हासिल करने कि कोशिश कि जा रही है कि आखिर किस खौफनाक कदम के पीछे कि वजह क्या है ?


दरअसल, सहरसा में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। जहां  एक लॉज के किराये के कमरे में उसका शव फंदे से झूलता हुआ मिला। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रा बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही स्थित बनबंधा की रहने वाली ठक्कन राम की पुत्री मंजूषा कुमारी है। वह पिछले चार महीने से माधव लॉज के चौथे फ्लोर पर एक किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी। लेकिन गुरुवार की सुबह छात्रा ने खुदकुशी कर ली। 


वहीं, छात्रा के सुसाइड करने की जानकारी तब बाहर आयी जब उसके बगल के कमरे में रहने वाली अन्य छात्रा ने किसी काम से उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। छात्रा ने जब गेट नहीं खोला और उसके कमरे में किसी तरह की हरकत नहीं सुनाई दी तो मामला गड़बड़ लगा। जिसके बाद बगल के कमरे में रहने वाली छात्रा ने इसकी सूचना अपने मकान मालिक को दी। 


इसके बाद मकान मालिक भी उस छात्रा के कमरे के पास पहुंचे और दरवाजा काफी देर तक खटखटाया। इसके बाद छात्रा को आवाज भी दिया गया लेकिन छात्रा के कमरे से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उसके बाद मकान मालिक ने तत्काल इसकी सूचना सदर थाने को दी। सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर गश्ती टीम को भेजा। 


वहीं गश्ती पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन छात्रा का कमरा अंदर से बंद रहने के कारण कुछ पता नहीं चल पा रहा था। किसी तरह एक सीढ़ी मंगाकर रोशनदान से जब छात्रा के कमरे के अंदर झांका गया तो देखा छात्रा पंखे में लगे फंदे से झूलती दिखी। उसके बाद गश्ती पदाधिकारी ने मामले की जानकारी छात्रा के परिजन को दी और घटना स्थल पर आने को कहा। इसके साथ ही मामले की पूरी जानकारी सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को दी गयी। सदर थानाध्यक्ष थाना में पदस्थापित पुअनि खुशबू कुमारी, पुअनि रूपा कुमारी सहित एफएसएल की टीम को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी। मौके पर पहुंचे मृतका के परिजन से पूरी जानकारी हासिल करते खुदकुशी के कारण का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।