ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav Murder : टाल में कहां से आया रेलवे का पत्थर होगी जांच, मोकामा में बोले ललन सिंह -अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया Bihar Election 2025: भागलपुर में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- “पहले की सरकार फालतू थी, अब हर घर में रोशनी और सुरक्षा” Dularchand Yadav murder : दुलारचंद की हत्या से पहले कुर्ता खोलते हुए वीडियो आया सामने,सोशल मीडिया पर वायरल इस सबूत से होगा दूध का दूध और पानी का पानी Bihar Crime News: हॉस्टल में नौंवी के छात्र का शव फंदे से लटकता मिला, इलाके में सनसनी bike accident : जमुई में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, दो की मौत; एक घायल Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Indian Rupee Weak: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले धराशायी हुआ रुपया, जानिए गिरावट की बड़ी वजह ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच

Patna Metro: पटना मेट्रो के इस स्टेशन का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, बैठक में हुआ यह बड़ा फैसला; जानें...

Patna Metro

30-Mar-2025 05:02 PM

By First Bihar

Patna Metro: पटना मेट्रो परियोजना राजधानी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे में पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को एक प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक की, जिसमें 30 से अधिक विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस बैठक में डीएम ने विभिन्न विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए जरूरी निर्देश दिए। 


उन्होंने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को एसओपी के अनुसार कार्यों को गति देने और सभी मापदंडों का पालन करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर परियोजनाओं की कार्यवाही में तेजी लाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है। साथ ही एसडीओ और एसडीपीओ को इन कार्यों की निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। इस बैठक में पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के बैठक में अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्रवाई की गई है, जिसमें उनकी सैलरी रोकने के साथ-साथ उनसे शो कॉज भी मांगा गया है।


वहीं, डीएम ने मेट्रो परियोजना का अपडेट देते हुए बताया कि खेमनीचक मेट्रो स्टेशन पर दो अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए अधिकारियों को जीरो माइल पर ट्रैफिक डायवर्जन के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक प्लान के साथ प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण पर भी चर्चा हुई है।


साथ ही बड़ी खगौल में आईओसीएल के पेट्रोल पंप को शिफ्ट करने के लिए पेट्रोल पंप के मालिक को चार दिन के भीतर नोटिस देने का निर्देश दिया गया है। महादेव फुलारी में मार्ग रेखन में आने वाली संरचनाओं को शीघ्र हटाने की बात की गई है। इसके अलावा, बिहटा में एनडीआरएफ, ईएसआई अस्पताल, एसआईबी और पावर ग्रिड की बाउंड्री वॉल के मूल्यांकन का कार्य भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं के समन्वय से करने का आदेश दिया गया। 


बैठक में बिहटा एयरपोर्ट को दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर से जोड़ने के लिए रोटरी का निर्माण शीघ्र शुरू करने की योजना भी बनाई गई। बता दें कि, मेट्रो परियोजना के तहत पटना में कुल 5 मेट्रो कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे, जिसमें प्रमुख रूप से पटना-साउथ से नार्थ, पटना-गंगा नदी के किनारे और बिहटा एयरपोर्ट से जुड़े मार्ग शामिल हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य ट्रैफिक जाम, प्रदूषण और यातायात संबंधी अन्य समस्याओं को हल करना है।


अगली प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग बैठक में बिहटा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को भी शामिल होने का निर्देश दिया गया है। इस बैठक का उद्देश्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना होगा।