Bihar Land Dispute : भूमाफिया की ताकत के सामने नतमस्तक थानाध्यक्ष, CO का भी FIR नहीं लिया; विजय सिन्हा बोलें - SP साहब जल्द लें एक्शन Bihar land reform : विजय सिन्हा के सामने जमीन पर बैठने लगे मुस्लिम फरियादी, डिप्टी सीएम बोले – कुर्सी पर आइए, आराम रहेगा 420 Action : 420 का काम करने वाले पर सीधे एक्शन लीजिए, विजय सिन्हा ने कहा - लटकाओ -भटकाओ वाला रवैया नहीं चलेगा Saharsa land reform : CO पर भड़क गए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव कहा - माइक पर जवाब दो, इस अधिकारी को भी सस्पेंड करने का आदेश Vijay Sinha : “पुलिस वाला गाली-गलौज कर रहा है, सर...” सुनते ही भड़क गए विजय सिन्हा, कहा, “यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा; जमीन के मामले में सीधे SHO एक्शन नहीं लें Vijay Sinha : विजय सिन्हा ने CM को लेटर लिखने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी, कहा - गलत करने वाले हल्ला मचाते हैं, बेईमानों के पास नहीं होती खुशी Land Reform : विजय सिन्हा ने RO और CO को हड़काया, कहा - गलत करेंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे; हर शनिवार को ब्लॉक ऑफिस में जनता दरबार Bihar borsi accident : बिहार गयाजी में बोरसी गैस से दम घुटने से नानी और 2 बच्चों की मौत, ठंड में अलाव से हुआ हादसा Bihar crime : दिनदहाड़े युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका; दहशत का माहौल Bihar accident news: दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत; मातम का माहौल
09-Jun-2025 08:17 AM
By First Bihar
Corona In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को कोरोना के आठ नए मरीज सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 60 पहुंच गई है। इनमें से 39 मरीज अभी भी सक्रिय हैं, जबकि 21 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को पांच मरीजों की जांच निजी अस्पतालों और लैबों में हुई, जबकि दो मरीजों की रिपोर्ट एम्स पटना से और एक मरीज की जांच एनएमसीएच में की गई।
नए संक्रमित मरीजों में नेऊरा, दानापुर, दीघा, राजीवनगर, कुम्हरार और कंकड़बाग क्षेत्र के लोग शामिल हैं। इन सभी में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश ने बताया कि अब तक पटना में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश की पहचान निजी लैबों द्वारा की गई है, जबकि एम्स और एनएमसीएच की जांच में संक्रमित मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है।
देशभर में कोविड-19 की स्थिति की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में भारत में उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 6,133 है। केरल अब भी देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है, उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली प्रमुख रूप से संक्रमित क्षेत्रों में शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण दिख रहे हैं, जिन्हें घर पर ही क्वारंटाइन और इलाज के जरिए ठीक किया जा रहा है। जनवरी 2025 के बाद से देश में कोविड-19 से कुल 65 मौतें दर्ज की गई हैं।
बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही, अधिक जोखिम वाले इलाकों में टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है ताकि संक्रमण को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
पटना समेत पूरे बिहार में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है, जिसमें अब तक लाखों लोगों को कोविड-19 की दवा दी जा चुकी है। सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण पूरा करवाएं ताकि वायरस के प्रभाव को कम किया जा सके और संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।