पटना नगर निगम में गुंडा राज? BJP नेता और मेयरपुत्र की बदसलूकी से त्रस्त महिला PRO ने इस्तीफा दिया, थाने में की शिकायत बिहार में 13 लोगों की वज्रपात से मौत पर भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा..राहुल गांधी के अशुभ पैर पड़ते ही आपदा आई खगड़िया में जेडीयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी BATA: क्या आप जानते हैं यह कंपनी किस देश से है? जानकर चौंक जाएंगे! Vijay Mallya : Vijay Mallya,विजय माल्या को ब्रिटेन में करारी कानूनी हार, भारतीय बैंकों को मिली बड़ी राहत छपरा में बच्चे की मौत पर बवाल: सड़क जाम हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, बचाव में करनी पड़ी हवाई फायरिंग Bihar News : बिहार के इस जिले में बिजली के तार से लगी आग, चार घर जलकर राख यात्रीगण कृपया ध्यान दें: किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन पटना के JP गंगा पथ (MARINE DRIVE) क्षेत्र में बनेंगे 5 बड़े मैदान, कम होगा गांधी मैदान का दबाव Entertainment News: सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ 99 रुपये में देखें मल्टीप्लेक्स में फिल्म; जानें कैसे मिलेगा ये शानदार ऑफर
07-Apr-2025 07:53 PM
Nira Promotion Scheme : शराबबंदी को सख्ती से लागू करने वाले बिहार राज्य में अब नीतीश सरकार ने नई पहल की है। राज्य सरकार गांव-गांव में फैले ताड़ के पेड़ों और उनमें लगे लबनी (रस निकालने की व्यवस्था) की गिनती कराएगी। साथ ही, जिन लोगों के पास ताड़ के पेड़ हैं, उनका विस्तृत डेटाबेस भी तैयार किया जाएगा।
इस सर्वेक्षण की योजना मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के अंतर्गत बनाई जा रही है, जिसकी शुरुआत 15 अप्रैल से संभावित है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है। ये अधिकारी स्थानीय प्रशासन और जीविका समूहों के साथ मिलकर क्षेत्रीय दौरे करेंगे और योजना की प्रगति की नियमित रिपोर्ट उत्पाद आयुक्त को देंगे।इस योजना के तहत पेड़ों में रस निकालने वाले टैपरों (लबनी लगाने वाले) का भी डेटा इकट्ठा किया जाएगा। सरकार नीरा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए टैपरों को लाइसेंस देगी। इसके साथ ही, जीविका स्वयं सहायता समूहों को पेड़ मालिकों और टैपरों से जोड़ा जाएगा। सभी संबंधित पक्षों—टैपर, पेड़ मालिक और समूहों—के लिए प्रशिक्षण सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा।
नीरा को संग्रहित करने के लिए पूरी व्यवस्था बनाई जाएगी और योजना से जुड़े सभी लोगों के बैंक खातों का विवरण भी एकत्र किया जाएगा। राज्य के हर जिले में इस योजना को सुचारू रूप से लागू करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को दी गई है। योजना के प्रचार-प्रसार और लेखा प्रबंधन का कार्य भी मुख्यालय से निर्देशित होगा।सूत्रों के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य राज्य में नीरा उत्पादन और बिक्री को प्रोत्साहित करना है, वहीं खमीरयुक्त ताड़ी के उत्पादन और सेवन को हतोत्साहित करना भी इसकी प्रमुख मंशा है।