बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
14-May-2025 02:48 PM
By First Bihar
Bihar Passport News: बिहार में पासपोर्ट बनवाने के मामले में मुज़फ्फरपुर जिले ने सीवान और छपरा को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (Post Office Passport Seva Kendra) के आंकड़ों के अनुसार, मुज़फ्फरपुर में अब तक लगभग 40,000 पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं, और यहां रोज़ाना औसतन 40 पासपोर्ट के नए आवेदन आ रहे हैं। इस मामले में सीवान दूसरा सबसे आगे जिला है, जहां अब तक 10,000 से अधिक पासपोर्ट बनाए गए हैं।
पिछले कुछ वर्षों में गोपालगंज, सीवान और छपरा इस सूची में अग्रणी थे, लेकिन अब मुज़फ्फरपुर के लोगों में विदेश यात्रा और नौकरी के लिए बढ़ती जागरूकता और सुविधाओं की उपलब्धता ने इसे आगे कर दिया है।
राज्यभर में 37 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र
बिहार में कुल 37 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यरत हैं। इसके अलावा पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत पटना और दरभंगा में दो मुख्य सेवा केंद्र भी हैं। इन सभी केंद्रों के माध्यम से अब तक 2,88,390 पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं, जो राज्य में विदेश यात्रा को लेकर लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाता है।
मात्र 7 से 10 दिन में मिल रहा पासपोर्ट
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अब पासपोर्ट प्रक्रिया पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ हो गई है। एक सप्ताह से दस दिन के भीतर आवेदकों को उनका पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन उसी जिले के सेवा केंद्र में ही किया जाता है, जिससे प्रक्रिया और तेज होती है।
सालाना 10 से 15 पासपोर्ट शिविर
बढ़ती मांग को देखते हुए पासपोर्ट विभाग साल भर में 10 से 15 शिविरों का आयोजन करता है। इन शिविरों में उन लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है जिन्होंने पहले से ऑनलाइन आवेदन किया होता है। शिविर लगने से प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति दोनों आती है।