ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar crime update : पटना में दारोगा की बेटी से छेड़खानी, विरोध पर भाई की पिटाई; आरोपी ने दिया घर से उठा लेने की धमकी Bihar News: गृह जिला गोपालगंज में समय बिता रहे एक्टर पंकज त्रिपाठी, मां की बरसी में हुए शामिल; गांव में फगुआ गाते दिखे Bihar News: गृह जिला गोपालगंज में समय बिता रहे एक्टर पंकज त्रिपाठी, मां की बरसी में हुए शामिल; गांव में फगुआ गाते दिखे NEET student case : पटना नीट छात्रा केस: 17 घंटे का CCTV फुटेज क्या हुआ ? CID ने 59 पॉइंट्स पर मांगी जानकारी; जांच में आया नया मोड़ Patna NEET case : NEET छात्रा मौत मामला: आधी रात SP ने फोन करवा परिजन को बुलाया,सुबह भागते -भागते SP ऑफिस पहुंचे परिजन; पर यहां तो... women safety : सदर अस्पताल में नाबालिग के साथ जबरदस्ती का प्रयास, नर्स और डॉक्टरों के पकड़ से भी आरोपी हुआ फरार Bihar News: विजय सिन्हा हमेशा 'कफन' बांध कर चलता है..मुझे किसी का डर नहीं, डिप्टी CM ने भू माफियाओं को ललकारा,कहा.... Bihar police : 'अपना भी सीट बेल्ट का चालान कीजिए ...', ग्रामीण सड़क पर पुलिसकर्मी काट रहे थे चालान, युवक ने बताया क्या है नियम -कानून Bihar Land Registration : बिहार में जमीन रजिस्ट्री के नियम बदले, 10 लाख से ऊपर की संपत्ति पर अब यह दस्तावेज अनिवार्य Bihar News : शॉपिंग मॉल में भीषण आग, सवा करोड़ का नुकसान; शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका

Bihar News : शॉपिंग मॉल में भीषण आग, सवा करोड़ का नुकसान; शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में गुरुवार रात एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। आग में शोरूम और गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

Bihar News : शॉपिंग मॉल में भीषण आग, सवा करोड़ का नुकसान; शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका

30-Jan-2026 11:28 AM

By First Bihar

Bihar News : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी शहर में गुरुवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना पानी टंकी के पास स्थित एक बड़े शोरूम में हुई, जहां देर रात आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और शोरूम के साथ-साथ उससे जुड़े गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।


घटना रात के समय की होने के कारण शोरूम बंद था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है। आग लगते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई।


दमकल विभाग की शुरुआती दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना आसान नहीं था। आग की लपटें लगातार बढ़ती जा रही थीं और धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त दमकल संसाधन मंगाए गए।


जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए कुल पांच दमकल गाड़ियों को लगाया गया, जिनमें दो छोटी और तीन बड़ी दमकल गाड़ियां शामिल थीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक शोरूम और गोदाम में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।


आग की चपेट में आए शोरूम में कपड़े और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था, जबकि उसी परिसर में बने गोदाम में बड़ी मात्रा में स्टॉक मौजूद था। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी भी सामान को बाहर निकालने का मौका नहीं मिल सका। दमकल विभाग के अनुसार, आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे शोरूम और गोदाम को अपनी गिरफ्त में ले लिया था।


घटना के दौरान आसपास के इलाके में यातायात भी प्रभावित रहा। एहतियातन मेन रोड पर कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई, ताकि दमकल कार्य में कोई बाधा न आए। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाया।


घटना के संबंध में शोरूम के मालिक राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि वह गुरुवार की रात रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। कुछ समय बाद उन्हें फोन के जरिए सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि चारों तरफ आग फैली हुई है और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।


राहुल कुमार गुप्ता के मुताबिक, शोरूम में लगभग 25 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था, जबकि उसी दुकान से जुड़े गोदाम में करीब 75 लाख रुपये का माल मौजूद था। इस तरह कुल मिलाकर उन्हें करीब सवा करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग की वजह से उनकी वर्षों की मेहनत पल भर में खत्म हो गई।


दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग काफी भीषण थी, जिसके कारण बुझाने में समय लगा। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, अभी इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके।


अधिकारियों ने यह भी बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। समय रहते दमकल विभाग की टीम के पहुंचने से आग को आसपास की अन्य दुकानों और इमारतों में फैलने से रोक लिया गया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटना ने एक बार फिर शहर में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी मानकों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।