Bihar Crime News: बिहार में ट्रक से 30 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद, तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस Farmer Registry ID Bihar : बिहार में Farmer Registry ID बनी किसानों के लिए नई परेशानी, पैतृक जमीन वाले किसान योजनाओं से हो रहे वंचित Bihar News: बिहार ने दर्ज की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान हासिल कर रचा इतिहास Bihar News: बिहार ने दर्ज की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान हासिल कर रचा इतिहास Bihar News: होली से पहले BSRTC चलाएगी 149 नई डीलक्स बसें, बिहार से दिल्ली और पंजाब से लेकर इन 9 राज्यों का सफर होगा आसान Bihar News: होली से पहले BSRTC चलाएगी 149 नई डीलक्स बसें, बिहार से दिल्ली और पंजाब से लेकर इन 9 राज्यों का सफर होगा आसान Bihar education news : शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही ! जेल में बंद शिक्षक को 22 महीने तक मिलता रहा वेतन, ऐसे खुला पोल Bihar corruption : सरकारी राशन और आवास योजना का लाभ उठा रहे तेजस्वी के नेता! पूर्व विधायक की पत्नी के नाम राशन कार्ड, अब SDO ने दिए जांच के आदेश Bihar Board: बिहार में अपार आईडी को लेकर चिंता, 85 लाख छात्र-छात्राओं की नहीं बनी APAAR ID; CBSE ने किया है अनिवार्य Bihar Board: बिहार में अपार आईडी को लेकर चिंता, 85 लाख छात्र-छात्राओं की नहीं बनी APAAR ID; CBSE ने किया है अनिवार्य
24-Nov-2025 07:17 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में अपेक्षा से अधिक सीटें जीतने के बाद जदयू अब अपने जमीनी स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की तैयारी में है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि बूथ से लेकर जिला स्तर तक काम करने वाली टीमों की मेहनत ने इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाई। इसी के परिणामस्वरूप जदयू ने कई महत्वपूर्ण सीटों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और संगठन की पकड़ ग्रामीण क्षेत्रों में और मजबूत हुई।
चुनावी मेहनत को मिलेगा सम्मान
जदयू ने विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नेताओं, बूथ लेवल एजेंट्स, महिला कार्यकर्ताओं और आईटी सेल की टीमों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। पार्टी का मानना है कि इस बार चुनाव की रणनीति पूरी तरह जमीनी स्तर पर आधारित रही, जिसमें बूथ मैनेजमेंट, डोर-टू-डोर कैंपेन और लगातार जनसंपर्क ने बड़ा फर्क पैदा किया।
सूत्रों के मुताबिक, कई स्थानों पर टीमों ने न सिर्फ सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया, बल्कि फीडबैक लेकर पार्टी को लगातार अपडेट करती रहीं। यह मॉडल ग्रामीण इलाकों में जदयू का मजबूत आधार बनाने में बेहद प्रभावी साबित हुआ।
जदयू का ‘नजदीकी संपर्क मॉडल’ बना गेमचेंजर
चुनाव के दौरान जदयू ने “नजदीकी संपर्क मॉडल” पर जोर दिया था, जिसके तहत कार्यकर्ताओं ने हर घर तक पहुंचने की कोशिश की। इसमें सरकार की योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, हर घर नल का जल और स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी नई पहलें को प्रमुखता से लोगों तक पहुंचाया गया। कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर छोटे-छोटे जनसमूह बनाकर फीडबैक जुटाया, जिससे पार्टी की रणनीति समय रहते बदलने में मदद मिली। यही कारण रहा कि जदयू ने कई कठिन सीटों पर भी बेहतर प्रदर्शन किया।
अब चलेगी ‘रूटीन कनेक्टिविटी’ रणनीति
चुनाव खत्म होते ही पार्टी अब ऐसी व्यवस्था तैयार कर रही है जिसमें नेता और कार्यकर्ता नियमित रूप से आम जनता के संपर्क में रहें। इस “रूटीन कनेक्टिविटी रणनीति” के तहत हर महीने पंचायत और नगर वार्ड स्तर पर मीटिंग, जनसंवाद कार्यक्रम, और सोशल मीडिया के माध्यम से तत्काल समस्या समाधान योजना पर काम होगा। पार्टी का मानना है कि यदि यह कनेक्टिविटी लगातार बनी रही, तो आने वाले चुनावों में संगठन और भी मजबूत होगा और जनता का विश्वास बढ़ेगा। इससे युवा और नए चेहरे भी संगठन से जुड़ने के लिए उत्साहित होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष बोले — “जल्द दिखेगा असर”
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस चुनावी सफलता का श्रेय पूरी तरह कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने बताया कि पार्टी जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम में मेहनत करने वाले पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जमीनी नेताओं को सम्मानित करेगी। कुशवाहा ने यह भी कहा- “नई कार्ययोजना के तहत जनता से सीधा संवाद तेजी से बढ़ेगा। बहुत जल्द जमीन पर नई गतिविधियां और सकारात्मक बदलाव दिखाई देने लगेंगे।”