Bihar Crime News: गुटखा के बकाया पैसे मांगने पर बढ़ा विवाद, युवक ने दुकानदार के सीने में चाकू घोंपकर कर दी हत्या Digital Life Certificate: अब बैंक के चक्कर, न कोषागार की लाइनें; घर पर बनेगा जीवन प्रमाणपत्र; जान लें क्या है पूरी खबर Bihar News: विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद JDU अब कार्यकर्ताओं को देगी सम्मान, नई रणनीति पर भी काम शुरू दुमका में खौफनाक कांड: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने किया खुदकुशी, इलाके में सनसनी अरवल: पैर फिसलने के बाद आहर में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत नए लेबर कोड्स के तहत ऑडियो-विज़ुअल और डिजिटल मीडिया वर्कर्स को क्या-क्या मिलेंगे लाभ? जानिये PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा
24-Nov-2025 07:17 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में अपेक्षा से अधिक सीटें जीतने के बाद जदयू अब अपने जमीनी स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की तैयारी में है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि बूथ से लेकर जिला स्तर तक काम करने वाली टीमों की मेहनत ने इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाई। इसी के परिणामस्वरूप जदयू ने कई महत्वपूर्ण सीटों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और संगठन की पकड़ ग्रामीण क्षेत्रों में और मजबूत हुई।
चुनावी मेहनत को मिलेगा सम्मान
जदयू ने विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नेताओं, बूथ लेवल एजेंट्स, महिला कार्यकर्ताओं और आईटी सेल की टीमों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। पार्टी का मानना है कि इस बार चुनाव की रणनीति पूरी तरह जमीनी स्तर पर आधारित रही, जिसमें बूथ मैनेजमेंट, डोर-टू-डोर कैंपेन और लगातार जनसंपर्क ने बड़ा फर्क पैदा किया।
सूत्रों के मुताबिक, कई स्थानों पर टीमों ने न सिर्फ सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया, बल्कि फीडबैक लेकर पार्टी को लगातार अपडेट करती रहीं। यह मॉडल ग्रामीण इलाकों में जदयू का मजबूत आधार बनाने में बेहद प्रभावी साबित हुआ।
जदयू का ‘नजदीकी संपर्क मॉडल’ बना गेमचेंजर
चुनाव के दौरान जदयू ने “नजदीकी संपर्क मॉडल” पर जोर दिया था, जिसके तहत कार्यकर्ताओं ने हर घर तक पहुंचने की कोशिश की। इसमें सरकार की योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, हर घर नल का जल और स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी नई पहलें को प्रमुखता से लोगों तक पहुंचाया गया। कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर छोटे-छोटे जनसमूह बनाकर फीडबैक जुटाया, जिससे पार्टी की रणनीति समय रहते बदलने में मदद मिली। यही कारण रहा कि जदयू ने कई कठिन सीटों पर भी बेहतर प्रदर्शन किया।
अब चलेगी ‘रूटीन कनेक्टिविटी’ रणनीति
चुनाव खत्म होते ही पार्टी अब ऐसी व्यवस्था तैयार कर रही है जिसमें नेता और कार्यकर्ता नियमित रूप से आम जनता के संपर्क में रहें। इस “रूटीन कनेक्टिविटी रणनीति” के तहत हर महीने पंचायत और नगर वार्ड स्तर पर मीटिंग, जनसंवाद कार्यक्रम, और सोशल मीडिया के माध्यम से तत्काल समस्या समाधान योजना पर काम होगा। पार्टी का मानना है कि यदि यह कनेक्टिविटी लगातार बनी रही, तो आने वाले चुनावों में संगठन और भी मजबूत होगा और जनता का विश्वास बढ़ेगा। इससे युवा और नए चेहरे भी संगठन से जुड़ने के लिए उत्साहित होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष बोले — “जल्द दिखेगा असर”
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस चुनावी सफलता का श्रेय पूरी तरह कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने बताया कि पार्टी जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम में मेहनत करने वाले पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जमीनी नेताओं को सम्मानित करेगी। कुशवाहा ने यह भी कहा- “नई कार्ययोजना के तहत जनता से सीधा संवाद तेजी से बढ़ेगा। बहुत जल्द जमीन पर नई गतिविधियां और सकारात्मक बदलाव दिखाई देने लगेंगे।”