Bihar News: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में लापरवाही पड़ी भारी, 35 BLO और 26 पर्यवेक्षकों का वेतन रोकने का आदेश Bihar News: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में लापरवाही पड़ी भारी, 35 BLO और 26 पर्यवेक्षकों का वेतन रोकने का आदेश कटिहार में बिजली कटौती के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, फोरलेन को किया जाम Amrit Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और अमृत भारत ट्रेन, इस रूट पर परिचालन की तैयारी; 18 जुलाई को पीएम मोदी दे सकते हैं सौगात Amrit Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और अमृत भारत ट्रेन, इस रूट पर परिचालन की तैयारी; 18 जुलाई को पीएम मोदी दे सकते हैं सौगात Bihar Crime News: समस्तीपुर में 14 वर्षीय किशोर की हत्या, पोखर के पास मिली लाश देवघर से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 4 की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर Bihar Crime News: चिराग पासवान को धमकी देने वाला बेगूसराय से अरेस्ट, मोहम्मद मेराज ने बम से उड़ाने की कही थी बात Bihar Crime News: चिराग पासवान को धमकी देने वाला बेगूसराय से अरेस्ट, मोहम्मद मेराज ने बम से उड़ाने की कही थी बात Sawan 2025: पोते ने दादी को कांवड़ में बैठाकर शुरू की 230 KM की यात्रा, हर किसी को किया भावुक
06-Mar-2025 04:42 PM
By FIRST BIHAR
HOLI Special Train: आगामी 14-15 मार्च को होली का त्योहार है. होली के मौके पर बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से लोग अपने घर पहुंचेंगे. लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 6 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा निम्नलिखित अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
1.गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल (झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते):-
03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 08.03.2025 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.10 बजे रक्सौल पहुँचेगी। वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 09.03.2025 को रक्सौल से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.45बजे हावड़ा पहुँचेगी।
2. गाड़ी संख्या 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल (झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते):-
03045 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 10.03.2025 एवं 13.03.2025 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.10 बजे रक्सौल पहुँचेगी। वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 11.03.2025 एवं 14.03.2025 को रक्सौल से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.45बजे हावड़ा पहुँचेगी ।
3.गाड़ी संख्या 03132/03133 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल (झाझा-किउल-मोकामा-पटना-पाटलिपुत्र-छपरा के रास्ते):-
03132 सियालदह- गोरखपुर होली स्पेशल 08,10 एवं 13 मार्च 2025 को सियालदह से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे पटना रूकते हुए 10.15 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी में 03133 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल 09,11 एवं 14 मार्च 2025 को गोरखपुर से 13.00 बजे खुलकर 19.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 07.30 बजे सियालदह पहुँचेगी।
4. गाड़ी संख्या 03135/03136 कोलकाता-पटना-कोलकाता होली स्पेशल (झाझा-किउल-मोकामा के रास्ते):-
03135 कोलकाता-पटना होली स्पेशल 11.03.2025 को कोलकाता से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुँचेगी । वापसी में 03136 पटना-कोलकाता होली स्पेशल 12.03.2025 को पटना से 12.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे कोलकाता पहुँचेगी ।
5. गाड़ी संख्या 03187/03188 कोलकाता-जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल (झाझा-किउल-बरौनी- समस्तीपुर के रास्ते):-
03187 कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल 07.03.2025 को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 13.50 बजे जयनगर पहुँचेगी। वापसी में 03188 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल 08.03.2025 को जयनगर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.15 बजे कोलकाता पहुँचेगी ।
6. गाड़ी संख्या 03007/03008 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा होली स्पेशल (झाझा-किउल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते):-
03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) होली स्पेशल 09.03.2025 एवं 16.03.2025 को हावड़ा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.25 बजे पटना जं. रूकते हुए 23.30 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुँचेगी। वापसी में 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा होली स्पेशल 11.03.2025 एवं 18.03.2025 को खातीपुरा(जयपुर) से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.30 बजे पटना जं. रूकते हुए 15.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी।